Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के (Uttar Pradesh) मुजफ्फरनगर में पिता की उसके ही बेटे ने षडयंत्र रचकर इसलिए हत्या कर डाली क्योंकि पिता की करतूत के चलते आये दिन उसके घर पुलिस आया करती थी. मेरठ के बहसूमा निवासी सुरेंद्र की बीती 11 अप्रैल को उस समय हत्या कर दी गई थी जब वो खतौली कोतवाली क्षेत्र के भैसी गांव निवासी अपनी बहन के यहां आया हुआ था. उसी दौरान मृतक सुरेंद्र के पुत्र रवि ने अपनी बुआ के पोते विकास और अपने ताऊ मांगेराम के साथ मिलकर अपने पिता के हत्या की साजिश रच धारदार हथियार से हत्या कर दी थी. उसका शव एक खेत से बरामद हुआ था.


तीन बेगुनाह जेल जाने से बचे
उस दौरान मृतक सुरेंद्र के बेटे रवि ने अपने गांव बहसूमा के निवासी उन तीन लोगों को इस मामले में नामजद किया था, जिनके परिवार के एक सदस्य की हत्या के मामले में सुरेंद्र जेल जा चुका था. ये तीनों नामजद लोग उस मामले की पैरवी कर रहे थे जिसके चलते इन्हें इस मुकदमे में फंसाने की कोशिश की गई थी ताकि कोई उनपर शक ना कर सके. बहरहाल पुलिस के द्वारा इस मामले में की गई निष्पक्ष जांच के चलते आज तीन बेगुनाह जेल जाने से बच गए. गुरुवार को इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने मृतक सुरेंद्र के बेटे रवि सहित उसकी बुआ के पोते विकास और ताऊ मांगेराम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.


Ration Card in UP: यूपी में राशन कार्डधारकों के लिए बड़ी खबर, 6 महीने तक नहीं लिया है राशन तो कार्ड हो सकता है निरस्त


पुलिस ने क्या बताया
इस मामले की जानकारी देते हुए सीओ खतौली आर.के सिंह ने बताया की मृतक सुरेंद्र पर हत्या, लूट और चोरी के कई मुकदमे दर्ज थे. वर्तमान में भी वह एक हत्या के मामले में फरार चल रहा था. इस मामले की जांच के दौरान मृतक सुरेंद्र के बेटे रवि से जब पुलिस ने सख्ती के साथ पूछताछ की तो उसने बताया कि उसके पिता के कृत्यों के कारण आये दिन उसके घर पर पुलिस आया करती थी. इसकी वजह से उसकी नौकरी भी नहीं लग पा रही थी. जिससे तंग आकर उसने साजिश रच अपने पिता की हत्या को अंजाम देकर इसका आरोप अपने गांव के ही तीन बेगुनाह लोगों पर डाल दिया था.


Mathura News: श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद मामले पर मथुरा कोर्ट में सुनवाई आज, 13.37 एकड़ जमीन को मुक्त कराने की मांग