Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) जनपद में उस समय सनसनी फैल गई जब एक शादी समारोह में बारातियों में नाचने के दौरान विवाद हो गया. यह विवाद इतना बढ़ गया कि अचानक फायरिंग (Firing Incident) हो गई, जिसमें एक बराती गोली लगने से घायल हो गया. उसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया. वहां अस्पताल में उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस (Muzaffarnagar Police) ने मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
घटना खतौली कोतवाली क्षेत्र के अंतवाड़ा गांव की है, जहां बुधवार को संजीव नाम के एक ग्रामीण की बेटी का शादी समारोह था, जिसकी बारात मेरठ के करीमपुर भटोड़ा गांव से आई थी. बारात में नाचते समय बारातियों में किसी बात को लेकर आपस में विवाद हो गया. मामूली विवाद से शुरू हुए इस मामले में अचानक फायरिंग हो गई, जिसमें बहसूमा निवासी एक बाराती सतीश गोली लगने से घायल हो गया. मेरठ में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस इस मामले में लिखित तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करके आगे की कार्रवाई कर रही है.
पुलिस ने क्या बताया
इस मामले की अधिक जानकारी देते हुए सीओ खतौली रविशंकर मिश्रा ने बताया कि, ग्राम अंतवाडा खतौली क्षेत्र के अंतर्गत बारातियों में आपस में हुए विवाद में एक व्यक्ति को गोली लगने की सूचना पर खतौली थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल व्यक्ति को सीएचसी खतौली भिजवाया. वहां से उस व्यक्ति को इलाज के लिए मेरठ रेफर कर दिया गया था. वहां से सूचना प्राप्त हुई कि घायल की मृत्यु हो गई है. इस संबंध में खतौली थाने पर तहरीर लेकर सुसंगत धाराओं में केस दर्ज करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.
UP Politics: सच हुआ सीएम योगी का दावा तो अखिलेश यादव को होगा बड़ा नुकसान, जानिए कैसे?