Muzaffarnagar में किसानों की महापंचायत आज, राकेश टिकैत आंदोलन को लेकर कर सकते हैं बड़ा एलान
Kisan Mahapanchayat: मुजफ्फरनगर में आज होने वाली किसान महापंचायत में पंजाब-हरियाणा के किसान शामिल नहीं होंगे. इस महापंचायत में दिल्ली में होने वाली बड़ी महापंचायत को लेकर फैसला होगा. .
Rakesh Tikait News: यूपी के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnaga) में किसानों की मांगों को लेकर चल रहे भारतीय किसान यूनियन (Bhartiya Kisan Union) के अनिश्चितकालीन धरने पर आज शुक्रवार (10 फरवरी) को महापंचायत (Mahapanchayat) का आयोजन किया गया है. जिसमें आसपास के तमाम जिलों से किसान हिस्सा लेंगे. इस महापंचायत को लेकर जहां धरना स्थल पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं तो वहीं जिला प्रशासन भी पंचायत को लेकर पूरी तरह अलर्ट है.
बीकेयू का ये अनिश्चितकालीन धरना आज राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर पिछले कई दिनों से चल रहा है, जिसके बाद आज यहां पर एक महापंचायत का आयोजन किया गया है. माना जा रहा है कि आज इसमें महापंचायत में बड़ी संख्या में आसपास जनपदों के किसान भी बड़ी संख्या में हिस्सा लेंगे. इस महापंचायत में संयुक्त किसान मोर्चा के लीडर पहुंच गए हैं हालांकि हरियाणा-पंजाब का किसान इस पंचायत में हिस्सा नहीं लेगा.
बड़ी संख्या में जुटने लगे किसान
इस महापंचायत की तैयारियों को लेकर बीकेयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि हमारी सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है. देर रात से ही किसानों का धरना स्थल पर आने का सिलसिला शुरू हो गया था. यहां पर बड़ी संख्या में किसान पहुंच रहे हैं. राकेश टिकैत ने कहा कि इस महापंचायत में दिल्ली में होने वाली एक बड़ी महापंचायत को लेकर भी फैसला लिया जाएगा.
महापंचायत में होंगे ये अहम फैसले
टिकैत ने कहा कि इस महापंचायत में फिलहाल हरियाणा-पंजाब से किसान नहीं आएगा. सिर्फ यूपी के ही आसपास के जनपदों से किसान पहुंचेंगे हालांकि संयुक्त किसान मोर्चा के नेता इसमें आज शामिल होंगे. आज होने वाली महापंचायत में इस बात का फैसला होगा कि एसकेएम की कुरुक्षेत्र में मीटिंग हो रही है उनका क्या निर्णय हुआ होगा, दूसरा दिल्ली में बड़ी पंचायत होगी उस पंचायत की घोषणा भी यहां से की जाएगी. इस पंचायत की डेट वहां से क्लियर हो गई होगी मार्च में दिल्ली में एक मीटिंग है.
राकेश टिकैत ने बताया कि यहां पर जगह-जगह वॉलंटियर लगाए गए हैं ताकि किसी को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े.
ये भी पढ़ें-UPGIS-2023: 'नए उत्तर प्रदेश' में हार्दिक स्वागत अभिनंदन, समझिए CM योगी के इस ट्वीट के मायने