Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक बार फिर भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले बड़ा आंदोलन शुरू होनें जा रहा है. इसमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश समेत आसपास के राज्यों के किसान शामिल होकर आंदोलन में हिस्सा लेंगे. भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने पिछले दिनों एक पंचायत के दौरान किसानों की अनेकों समस्याओं को लेकर 28 जनवरी से राजकीय मैदान में आंदोलन की चेतावनी दी थी. इसके बाद आज यानी शनिवार से किसान आंदोलन शुरू हो रहा है. आंदोलन के लिए किसानों ने राजकीय मैदान में टेंट लगना शुरू कर दिया है. इसको लेकर राकेश टिकैत ने मैदान का निरीक्षण किया और आंदोलन की तैयारियों का जायजा लिया.
इस आंदोलन में हजारों किसानों के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है. वहीं राकेश टिकैत ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बिजली का दफ्तर यहीं है, कलेक्टर और एसएसपी ऑफिस भी नजदीक है, डीसीओं का दफ्तर भी आगे है, सब के दफ्तर यहीं है. अडानी एकाउंटिंग फ्रॉड के सवाल पर भाकियू प्रवक्ता ने कहा कि यह सरकार ही चोरी करा रही है, तो फिर पकड़ेगा कौन, अडानी इनकी मौसी का लड़का है. यह तो खाला खाला के हैं और मामा मौसी के हैं. उन्होंने कहा कि यह पूरा देश बिकेगा. अभी दूरदर्शन बिक रहा है, दूरदर्शन को कही और शिफ्ट कर रहे हैं और उनकी जगह बेचेंगे जितनी सरकारी प्रॉपर्टी है सबको बेचेंगे. देश को बेच देंगे और ये देश के संविधान को नहीं मानते हैं. राकेश टिकैत ने बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यह हिंदुत्व के ठेकेदार बन रहे थे यह हिंदुओं के भी नहीं हुए.
बागेश्वर सरकार पर बोले राकेश टिकैत
बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के सवाल पर टिकैत ने कहा कि हां एक बीमारी सी आ तो रही है. राकेश टिकैत ने आगे कहा कि बागेश्वर धाम के महाराज को यहां मुजफ्फरनगर में बुलाओ तब बताएंगे. स्वामी प्रसाद मौर्य पर राकेश टिकैत ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि वह बीजेपी में जाएंगे उल्टा सीधा बयान देकर विकास को भूल जाते हैं और जनता को ग्रंथों, मंदिर, मस्जिद में ही उलझा रखा है. उन्होंने कहा कि यह बीजेपी के नेता सारे गांव के मंदिरों पर कब्जा कर रहे हैं. विकास कुछ हो नहीं रहा है और किसी को नौकरी भी नहीं मिल रही है. राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों के गन्ने के पैसे दे दो हम धरना प्रदर्शन नहीं करेंगे. किसान के गन्ने का पेमेंट डिजिटल क्यों नहीं हो सकता. जबकि देश में डिजिटल टेक्नोलॉजी चल रही है.
यह भी पढ़ें:-