Muzaffarnagar News: कच्चे मकान पर गिरी आकाशीय बिजली, मां-बेटे की हुई दर्दनाक मौत
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में शनिवार को आकाशीय बिजली गिरने से मां और बेटे की मौत हो गई. ग्रामीणों की सहायता से दोनों का शव मलबे से निकाला गया. प्रशासन ने मुआवजा देने का आश्वासन दिया है.
UP News: यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में मकान का छत गिरने से मां और बेटे की दर्दनाक मौत हो गई. दरअसल, शनिवार की देर रात मकान पर आकाशीय बिजली गिरने के बाद मकान की छत भरभरा कर गिर गई. छत के नीचे दबने से मां बेटे की मौत हो गई. ग्रामीणों मुश्किल से मृतक मां और बेटे का शव बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी.
ग्रामिणों ने निकाला शव
दरअसल, मीरापुर थाना क्षेत्र के तुल्हेड़ी गांव में देर रात आकाशीय बिजली गिरने से मकान का छत गिर गया. जिसके मलबे में दबकर मां अंगूरी और बेटे मुन्ना की दर्दनाक मौत हो गई. जिसके बाद ग्रामीणों ने इकठ्ठा होकर मुश्किल मां बेटे के शवों को मलबे से बाहर निकाला और पुलिस को इसकी सूचना दी. घटना की सूचना मिलने पर रविवार सुबह एसडीएम खतौली जीत सिंह मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल करते हुए पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता मुहैया करवाने का आश्वासन दिया.
Shrikant Tyagi Case: नोएडा ओएमएक्स सोसाइटी में पीड़ित परिवार से की मुलाकात, लोगों को दिया ये आश्वासन
क्या कहा एसडीएम ने?
एसडीएम जीत सिंह ने बताया की रात में लगभग 3 बजे आकाशीय बिजली गिरने से कच्चे मकान का छत गिर गया. जिसमें दबकर मां और बेटे की मौत हो गई. बाकी परिवार को दूसरे मकान में शिफ्ट कराया जा रहा है. इस परिवार को दयनीय आपदा के अंतर्गत जो भी सहायता मिल सकती है इन्हें दिलाई जाएगी.
क्या कहा परिवार के सदस्य ने?
वहीं पीड़ित परिवार के एक सदस्य ने बताया कि रात तीन बजे बिजली गिरी. जिसमे मुन्ना और अंगूरी की मौत हो गई. ग्रामीणों की सहायता से उन्हें मलबे से निकाला गया और पुलिस को सूचना दी गई.