Mayawati on Muzaffarnagar Mahapanchayat: यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में रविवार को किसानों की महापंचायत हुई. महापंचायत में शामिल हुई लाखों की भीड़ को देखकर विपक्षी दलों ने बीजेपी पर निशाना साधना शुरू कर दिया है. बसपा (BSP) सुप्रीमो और यूपी की पूर्व सीएम ने भी बीजेपी (BJP) को आड़े हाथ लिया है. साथ ही उन्होंने सपा (SP) और कांग्रेस (Congress) पर भी हमला बोला है. मायावती ने सोमवार को ट्वीट कर विरोधियों पर कड़े प्रहार किए हैं.


मायवती ने ट्वीट कर कहा कि यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में कल हुई किसानों की जबरदस्त महापंचायत में हिन्दू-मुस्लिम साम्प्रदायिक सौहार्द के लिए भी प्रयास अति-सराहनीय है. इससे निश्चय ही सन 2013 में सपा सरकार में हुए भीषण दंगों के गहरे जख्मों को भरने में थोड़ी मदद मिलेगी किन्तु यह बहुतों को असहज भी करेगी.


मायावती ने अपने अगले ट्वीट में कहा, "किसान देश की शान हैं तथा हिन्दू-मुस्लिम भाईचारा के लिए मंच से साम्प्रदायिक सौहार्द के लिए लगाए गए नारों से भाजपा की नफरत से बोयी हुई उनकी राजनीतिक जमीन खिसकती हुई दिखने लगी है. मुजफ्फरनगर ने कांग्रेस व सपा के दंगा-युक्त शासन की भी याद लोगों के मन में ताजा कर दी है."







ये भी पढ़ें:


Farm Laws: राकेश टिकैत की दो टूक, बोले- कृषि कानूनों की वापसी तक जारी रहेगा आंदोलन


Muzaffarnagar Mahapanchayat: संजीव बालियान का गुलाम मोहम्मद जौला पर हमला, मुजफ्फरनगर दंगों में साजिश का लगाया आरोप