Muzaffarnagar News: किसान आंदोलन से खुद को अलग न करने पर भारतीय किसान यूनियन (BKU) नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) और उनके परिवार के सदस्यों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले व्यक्ति को पुलिस ने शनिवार को दिल्‍ली से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने यह जानकारी दी. भोरा कलां थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसओ) अक्षय शर्मा ने पत्रकारों को बताया कि फोन करने वाले की पहचान विशाल के रूप में हुई है जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. उन्होंने ने कहा कि फोन करने वाले दिल्ली में रहता है और मुजफ्फरनगर पुलिस ने उसे वहीं से गिरफ्तार किया.


शर्मा ने शुक्रवार को बताया था कि भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत के बेटे गौरव टिकैत ने शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें कहा गया है कि एक अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें फोन करके धमकी दी कि अगर राकेश टिकैत किसान आंदोलन से खुद को अलग नहीं करते हैं तो उन्हें और उनके परिवार के सदस्यों को बम से उड़ा दिया जाएगा. पुलिस ने इस शिकायत पर भारतीय दंड संहिता की धारा 507 व 506 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी.


डरूंगा नहीं आंदोलन जारी रखूंगा- राकेश टिकैत
इससे पहले किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि 'डरूंगा नहीं आंदोलन जारी रखूंगा, टिकैत परिवार आंदोलन के ले लिए जाना जाता है. इस तरह की धमकी देने वाले मानसिक रूप से बीमार हैं. महात्मा गांधी अहिंसा के पुजारी थे उन्हें गोली मार दी गई, मैं डरूंगा नहीं और आंदोलन जारी रखा जाएगा.'


Chardham Yatra 2023: चारधाम यात्रियों के लिए अच्छी खबर! लंबी कतार से मिलेगी निजात, दर्शन के लिए मिलेंगे टोकन 


राकेश टिकैत ने आगे कहा, 'बीजेपी ने घोषणा पत्र में कहा था कि सरकार आएगी तो बिजली फ्री रहेगी. सीएम भगवाधारी हैं. झूठ नहीं बोलते. 2027 तक एक भी चवन्नी नहीं देंगे. सारी पार्टी घोषणापत्र लेकर आओ, जो सरकार आएगी वह इस हिसाब से काम करेगी. भूमि अधिग्रहण में आपकी जमीन लूटी जा रही है.'