Muzaffarnagar News Today: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के एक युवक की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल रही है. इस वीडियो में युवक अपने ससुराल वालों पर लगातार शोषण करने के आरोप लगा रहा है, इसके बाद वह जहरीले पदार्थ का सेवन करता नजर आ रहा है. यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है. 


यह घटना मुजफ्फरनगर के सिटी कोतवाली क्षेत्र स्थित रामपुरी मौहल्ले का है. जहां राहुल तिवारी नाम के एक युवक ने 15 मार्च को अपने ससुराल वालों पर शोषण का आरोप लगाते हुए जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. जहरीली चीज खाने के बाद उसकी हालत बिगड़ गई, जिसे परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया है. इस समय वह अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है.


'आज मेरा आखिरी वक्त है'
राहुल ने जहरीला पदार्थ का सेवन करते हुए एक वीडियो बनाई थी. जिसमें उसे कहते हुए सुना जा सकता है, आज मेरा आखिरी वक्त है. मैं जीना नहीं चाहता हूं क्योंकि मेरे ससुराल वाले मुझे बहुत परेशान कर रहे हैं. वह बार- बार मेरे पिता को भी टॉर्चर कर रहे हैं. मेरे पिता की उम्र 80- 85 साल और मां की उम्र 60-65 साल है.



युवक को यह भी कहते हुए सुना जा सकता है कि ससुराल वाले मेरे भाई और भाभी को भी फंसा रहे हैं, जबकि उनका मुझसे कोई नाता नहीं है फिर भी उनको फंसाया जा रहा है, वे रामपुरी में रह रहे हैं. वह साकेत कॉलोनी में रहती है. मेरी पत्नी ज्योति अपने घर जाकर झूठ केस बनाकर फंसाने की धमकी दे रही है और पैसे मांग रही है. 


'ससुराल वाले मांग रहे 12 लाख'
राहुल ने वीडियो जारी कर आरोप लगाया कि उनकी पत्नी और ससुराल वाले उन्हें झूठे केस में फंसा रहे हैं और 12 लाख रुपये की मांग कर रहे हैं, मैं इतने पैसे कहां से लाऊं. मेरे पास केस लड़ने के लिए भी पैसे नहीं हैं. राहुल ने बताया कि उन्होंने समझौते की कोशिश की, लेकिन ससुराल वाले उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं. पत्नी ने साफ कहा कि उसने शादी घर बसाने के लिए नहीं बल्कि पैसों के लिए की थी.


बताया जा रहा है कि राहुल तिवारी की एक साल पहले ज्योति मिश्रा नाम की युवती से शादी हुई थी. ज्योति मिश्रा भी नगर स्थित साकेत कॉलोनी की रहने वाली है. राहुल तिवारी के भाई अंकुर की मानें तो शादी के कुछ समय बाद ही राहुल और ज्योति के बीच में झगड़ा शुरू हो गया था. जिसकी वजह से ज्योति पिछले 9 महीने से अपने मायके में रह रही थी. ज्योति के परिजनों ने राहुल और उसके परिवार पर दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज कराया हुआ है, जो न्यायालय में विचाराधीन है.


पुलिस ने क्या कहा?
मामले पर जानकारी देते हुए सीओ सिटी राजू कुमार साव ने बताया कि राहुल की शादी करीब दो साल पहले हुई थी और पिछले नौ महीने से उसका पत्नी से विवाद चल रहा था. कोर्ट में समाधान की कोशिशें नाकाम रहने के बाद महिला थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसमें आरोप पत्र न्यायालय भेजा जा चुका है.


सीओ सिटी राजू कुमार साव के मुताबिक, वर्तमान में राहुल का अंसारी रोड स्थित गैलेक्सी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है और उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. पुलिस का कहना है कि अब तक किसी पक्ष ने तहरीर नहीं दी है, लेकिन पूरे मामले पर नजर रखी जा रही है. युवक के घर वालों से संपर्क किया जा रहा है, तहरीर प्राप्त होने पर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी.  


ये भी पढ़ें: वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर बीजेपी पर भड़के इमरान मसूद, कहा- 'मुसलमानों के अधिकारों को बुलडोज...'