Muzaffarnagar Rape: मुजफ्फरनगर में मदरसे के अंदर हैवानियत, नौ साल की बच्ची से मौलाना ने किया रेप, केस दर्ज
Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर में मदरसे में पढ़ने वाली नौ साल की बच्ची से मौलाना ने रेप किया, आरोपी ने पढ़ाने के बहाने बच्ची को बुलाया था और इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया.
![Muzaffarnagar Rape: मुजफ्फरनगर में मदरसे के अंदर हैवानियत, नौ साल की बच्ची से मौलाना ने किया रेप, केस दर्ज Muzaffarnagar Maulana raped nine year old minor girl in madrasa Muzaffarnagar Rape: मुजफ्फरनगर में मदरसे के अंदर हैवानियत, नौ साल की बच्ची से मौलाना ने किया रेप, केस दर्ज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/16/4baf5acdce8d82f67c3c5315144556e81694830720606645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Muzaffarnagar Minor Girl Rape: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले (Muzaffarnagar) के बुढ़ाना थाना क्षेत्र से शर्मसार करने वाली खबर आई है. यहां के एक मदरसा के इमाम पर नौ साल की बच्ची के साथ रेप (Rape) का आरोप लगा है. पुलिस के संज्ञान में मामला के आने के बाद केस दर्ज कर लिया गया है. घटना के बाद से आरोपी फरार है, पुलिस उसकी तलाश में जुटी हैं.
पीड़िता की बहन ने शिकायत में कहा कि आरोपी इमाम मदरसा में छोटे-छोटे बच्चों को अलग से पढ़ाने के लिए बुलाता था. शनिवार को भी उसने बच्चों को बुलाया. पढ़ाई खत्म करने के बाद मौलाना ने एक बच्ची को रोक लिया और बाकी बच्चों को भेज दिया. इसके बाद एक अलग कमरे में लेकर बच्ची के साथ रेप की घिनौनी वारदात को अंजाम दिया.
मौलाना ने नौ साल की बच्ची से किया रेप
बच्ची ने घर पहुंचकर मौलाना की हरकत के बारे में बताया, जिसके बाद परिजनों पर पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई. बच्ची ने बताया कि मौलाना इरफान ने उसके साथ गंदी हरकत की है. जिसके बाद गुस्साए परिजन जब मदरसा पहुंचे तब तक आरोपी वहां से फरार हो गया था. जिसके बाद बच्ची को लेकर परिवार के सदस्य पुलिस थाने पहुंचे और आरोपी इमाम के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. बच्ची को मेडिकल जांच के लिए मुजफ्फरनगर जिला अस्पताल भेजा गया है.
परिजनों की तहरीर पर शिकायत दर्ज
परिजनों की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली गई है. पुलिस आरोपी मौलाना की तलाश में जुटी है. उसकी तलाश में संभावित जगहों पर दबिश दी जा रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी.
बुढ़ाना क्षेत्राधिकारी (सीओ) हिमांशु गौरव ने बताया कि आरोपी मौलाना के खिलाफ बुढ़ाना थाने में दुष्कर्म की धाराओं, पोक्सो एक्ट की धाराओं के प्रावधानों के तहत एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. आरोपी की गिरफ्तारी के दो टीमें लगाई गई है. आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)