Muzaffarnagar: पुलिस मुठभेड़ में शातिर इनामी बदमाश गिरफ्तार, इन बड़ी वारदात को अंजाम देकर कई जिलों में फैला चुका है दहशत
Muzaffarnagar News: पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया. जवाबी फायरिंग में मेरठ का रहने वाला 15 हजार का इनामी बदमाश वसीम गोली लगने से घायल हो गया.
Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुजफ्फरनगर जनपद में एसएसपी अभिषेक यादव का ऑपरेशन क्लीन लगातार जारी है. इसके चलते पुलिस और बदमाशों के बीच उस समय मुठभेड़ हो गई जब पुलिस मुखबिर की सूचना पर चेकिंग अभियान चला रही थी. इस दौरान एक बाइक सवार दो बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ (police encounter) हो गई जिसमें एक 15 हजार का इनामी बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया. घायल बदमाश का एक साथी पुलिस को चकमा देकर जंगल के रास्ते फरार हो गया.
पुलिस पर फायरिंग की
मीरापुर थाना क्षेत्र (Meerapur police station) में पुलिस और बदमाशों के बीच उस समय मुठभेड़ हो गई जब पुलिस मुखबिर की सूचना पर कुतुबपुर झाल पर चेकिंग अभियान चला रही थी. इसी दौरान एक बाइक सवार दो लोगों को जब पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया जिसपर पुलिस की जवाबी फायरिंग में मेरठ का रहने वाला एक 15 हजार का इनामी बदमाश वसीम पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया.
एक फरार हुआ
घायल बदमाश का एक साथी पुलिस को चकमा देकर जंगल के रास्ते फरार हो गया जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने घंटो तक जंगल में कॉम्बिंग अभियान चलाया लेकिन कामयाबी नहीं मिली. पुलिस ने घायल बदमाश के पास से एक तमंचा, कारतूस और एक संदिग्ध मोटरसाइकिल बरामद किया है. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
एसपी ने क्या बताया
एसपी ग्रामीण अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि गिरफ्त में आया बदमाश बड़ा शातिर किस्म का है. उसपर कई जिलों में लूट, डकैती, चोरी जैसे लगभग आधा दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं. घायल बदमाश वसीम मीरापुर थाने से वांटेड भी चल रहा था जिसपर मुजफ्फरनगर एसएसपी अभिषेक यादव के द्वारा 15 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था.