UP News: उत्तर प्रदेश के जनपद मुज़फ्फरनगर (Muzaffarnagar) से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है जिसमें प्रदेश के मंत्री कपिल देव अग्रवाल (Kapil Dev Aggarwal) दुर्घटना का शिकार लोगों की मदद करते नजर आ रहे हैं. नेशनल हाइवे पर दुर्घटनाग्रस्त हुई क्रेटा कार में चार लोग सवार थे जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मंत्री के सामने ही हुआ था हादसा
दरअसल, शुक्रवार सुबह राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल अपनी टीम के साथ लखनऊ से मुज़फ्फरनगर लौट रहे थे. उसी दौरान खतौली कोतवाली क्षेत्र स्थित नेशनल हाइवे- 58 पर मंत्री के काफ़िले से आगे चल रही एक क्रेटा कार अचानक सड़क पर अनियंत्रित होकर पलट गई. मंत्री ने इसके बाद अपना काफिला रुकवाकर घायलों की मदद की और फिर उन्हें अपने काफिले की गाड़ी से मेरठ अस्पताल में भर्ती कराया. मंत्री कपिल देव खुद भी घायलों का हालचाल लेने के लिए अस्पताल पहुंचे थे.
आपको बता दें कि क्रेटा कार सवार लोग खतौली क्षेत्र के ही एक गांव के निवासी हैं जो खुर्जा से लौट रहे थे. बताया जा रहा है कि ड्राइवर को झपकी आने की वजह से यह दुर्घटना हुई. हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है.
पढ़िए, मंत्री कपिल देव ने क्या कहा
इस घटना के बारे में खुद मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बताया. उन्होंने कहा, 'सुबह लखनऊ से मुज़फ्फरनगर आते हुए खतौली नेशनल हाइवे पर एक कार तीन चार पलटे लेकर के सड़क की दूसरी तरफ़ चली गई. हमने देखा उसमें एक महिला और तीन पुरुष थे. वह क्रेटा कार थी. हमने अपनी गाड़ी रोककर घायलों को पहले खतौली अस्पताल पहुंचाया. उन्हें ज्यादा चोट लगी थी इसलिए उन्हें रेफर कर दिया गया.' मंत्री ने बताया कि ज्यादा चोट आने की वजह से उन्हें मेरठ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें -