UP News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर की बुढाना कोतवाली क्षेत्र में हिंदू-मुस्लिम एकता को गहरी चोट पहुंचाने वाली एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. जहां कांधला रोड पर स्थित कई सौ साल पुरानी पीर की मजार को दबंगों ने ढहा दिया. यह पीर की मजार हिंदू और मुस्लिम समुदाय के बीच भाईचारे और आपसी सहयोग का प्रतीक था. कुछ दबंगो ने जमीनी मुनाफे के चलते इस घटना को अंजाम दिया गया.
वहीं घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया है और हिंदू संगठनों ने मौके पर पहुंचकर कड़ा विरोध जताया. सूचना मिलते ही मौके पर एसडीएम बुढ़ाना राजकुमार और सीओ बुढ़ाना गजेंद्र पाल सिंह ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया. घटना की निंदा करते हुए दोनों समुदायों के लोगों ने मिलकर बुढाना कोतवाली में तहरीर दी. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस पीर का गिराया जाना उनके विश्वास और परंपरा पर हमला है.
पुलिस ने हिंदू संगठन के पवनिष की तहरीर के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ नाम दर्ज और 10-15 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. चर्चा है कि पेट्रोल पंप की एनओसी लेने के लिए धार्मिक स्थल के इस पीर को हटाया जा रहा है जिससे एनओसी मिल जाए.
इस मामले को लेकर सीओ बुढ़ाना गजेंद्र पाल ने बताया कि थाना बुढ़ाना में पवनीश नाम के व्यक्ति ने बताया कि कांधला रोड पर सब्जी मंडी के पास एक मजार को गुलजारुद्दीन, अमील और अमाल द्वारा अपने 15-20 साथियों द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. इसकी सूचना पर हम एसडीएम बुढ़ाना द्वारा मौके पर पहुंचे और इस मामले अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है, मौके पर शांति व्यवस्था बनी हुई है. जब सीओ से पूछा गया कि दबंगों ने अपने फायदे के लिए ये किया है तो उन्होंने कहा कि ये जांच का विषय है इसकी जांच होगी.