Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर में अपने होर्डिंग पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत की तस्वीरों का कथित रूप से इस्तेमाल करने के सिलसिले में जिले की एक विज्ञापन एजेंसी के मालिक के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. थाना प्रभारी ब्रजेंद्र कुमार रावत के मुताबिक, एजेंसी के मालिक सत्य प्रकाश रेशु के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (भादंसं) की धारा 505 (1) के तहत रविवार को एक मामला दर्ज किया गया. यह मामला आरएसएस के जिला प्रमुख सुरेंद्र सिंह की शिकायत पर दर्ज किया गया.


होर्डिंग से तस्वीर हटाने के लिए कहा गया था


आरएसएस के जिला प्रमुख सुरेंद्र सिंह की शिकायत के बाद मामला दर्ज किया गया है. दर्ज प्राथमिकी में ये आरोप लगया गया था कि एजेंसी का मालिक विज्ञापन के लिए अपने होर्डिंग में भागवत की तस्वीरों का इस्तेमाल कर रहा था. उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता ने उससे अपने होर्डिंग से तस्वीरें हटाने को कहा था, लेकिन उसने नहीं किया. पुलिस ने कहा कि मामले की जांच चल रही है.


बता दें कि बिना किसी की इजाजत के तस्वीर का इस्तेमाल करना मुसीबत बन सकता है. अगर किसी व्यक्ति की तस्वीर का इस्तेमाल करना हो तो उससे पहले इजाजत लेनी जरूरी है ताकि किसी तरह की कोई आपत्ति न हो. 


ये भी पढ़ें:


UP News: इटावा-कानपुर हाईवे पर भीषण हादसा, रोडवेज बस ने तीन लोगों को रौंदा, सभी की गई जान


UP Air Pollution: राजधानी लखनऊ सहित उत्तर प्रदेश के कई शहरों में वायु प्रदूषण से हाल बेहाल, गाजियाबाद का सबसे बुरा हाल