Muzaffarnagar Crime News: यूपी के शामली जनपद (Shamli) में आकाश उर्फ छोटा नाम के युवक की मुजफ्फरनगर जेल (Muzaffarnagar Jail) में मौत का मामला प्रकाश में आया है. आकाश पर शामली जनपद में एक हफ्ते पहले छेड़छाड़, मारपीट और जान से मारने की धमकी का मामला पंजीकृत हुआ था. जिसके बाद पुलिस ने युवक को 26 मई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. वही बीती रात मुजफ्फरनगर जेल में बंद आकाश की मौत हो गई है. इस खबर के मिलने के बाद हड़कंप मच गया. परिजनों ने मोहल्ला पनसारियान में जमकर हंगामा किया. परिजनों ने बीजेपी के नेताओं पर कार्रवाई में बाधा डालने और धमकी देने का आरोप लगाया है और न्याय की मांग की है. 


मुजफ्फरनगर जेल में आरोपी की मौत
दरअसल 25 मई को सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पनसारियांन में एक युवती ने चार युवक व एक महिला पर छेड़छाड़, मारपीट और जान से मारने की धमकी के मामले में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद पुलिस ने 5 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा कर किया था. 26 मई को पुलिस ने इस मामले में आकाश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. जहां बीती रात उसकी अज्ञात कारणों की वजह से मौत हो गई. इस घटना के बारे में जब परिजनों को पता चला तो उन्होंने पनसारियांन में जाकर जमकर हंगामा किया. उन्होंने स्थानीय बीजेपी नेताओं पर कार्रवाई में बाधा डालने का भी आरोप लगाया. 


परिजनों ने लगाया ये गंभीर आरोप


मृतक आरोपी की मां का कहना है कि उनके घर के पास रहने वाले अनिल ने मकान बनाने के लिए एक लाख रुपये उधार लिए थे. जब उन्होंने अपने पैसे वापस मांगे तो अनिल ने बदमाश बुलाकर हमारे साथ मारपीट की. जिसमें मेरे पैर की दो उंगली भी टूट गई थी. इसके बाद अनिल और उसकी बेटी ने हमारे खिलाफ पुलिस में जाकर झूठा मुकदमा करवा दिया. वहीं जब हम कोतवाली में अपना मुकदमा दर्ज कराने पहुंचे तो वहां पर हमारी कोई बात नहीं सुनी गई. थाने में मौजूद बीजेपी नेता घनश्याम ने हमारी तहरीर जेब में डाल ली और हमें थाने से बाहर कर दिया गया.


UP news: लखनऊ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की वर्कशॉप छोड़ अचानक दिल्ली लौटीं प्रियंका गांधी, जानिए वजह


पुलिस अधीक्षक ने कही ये बात


दूसरी तरफ इस मामले में शामली पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव का कहना है कि 25 मई को अनिल वाल्मीकि की बेटी की तहरीर पर शामली सदर कोतवाली में पांच अभियुक्तों पर घर में घुसकर मारपीट, छेड़खानी और जान से मारने धमकी की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था. जिसमें 26 मई को आकाश उर्फ छोटा नाम के युवक को गिरफ्तार किया गया था। वही आकाश की सरकारी डॉक्टरी कराई गई थी. जिसमें आकाश की बॉडी पर कोई भी इंजरी नहीं थी. इसके बाद उसे मुजफ्फरनगर जेल भेज दिया गया था. बीती रात खबर मिली की आकाश की तबियत खराब हो गई है जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई. 


पुलिस का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है और आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. लेकिन इस बीच परिजनों की तरफ से जिस प्रकार पुलिस पर आरोप लगाए गए हैं उसकी भी जांच होनी चाहिए. 


ये भी पढ़ें-