Farm Laws Repealed: तीनों कृषि कानूनों के वापस लेने के फैसले पर बीजेपी सांसद संजीव बालियान ने क्या कहा?
Farm Laws Repealed: पीएम मोदी द्वारा तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने के फैसले पर मुज़फ्फरनगर से सांसद संजीव बालियान ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का यह फैसला स्वागत योग्य है.
Farm Laws Repealed: पीएम मोदी द्वारा तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने के फैसले का किसानों ने स्वागत किया है. इस फैसले को लेकर मुज़फ्फरनगर से बीजेपी सांसद संजीव बालियान ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी का यह फैसला स्वागत योग्य है. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार आगे भी किसानों के हित में काम करती रहेंगी.
बीजेपी सांसद ने कहा कि सरकार ने किसानों के हित को देखते हुए कृषि कानून बनाया था लेकिन कुछ किसान संगठन इसका विरोध करने लगे. इसकी वजह से अब यह कानून वापस लिया गया है. उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि विपक्ष को सोचना पड़ेगा कि उनका कृषि कानून का मुद्दा आज समाप्त हो गया है.
पीएम मोदी ने किया ये बड़ा ऐलान
बता दें कि बीते दिन राष्ट्र के नाम संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तीनों नए कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं आज देशवासियों से क्षमा मांगते हुए यह कहना चाहता हूं कि हमारी तपस्या में कोई कमी रह गई होगी. उन्होंने कहा कि कुछ किसान भाइयों को समझा नहीं पाए. आज गुरुनानक देव का पवित्र पर्व है. ये समय किसी को दोष देने का समय नहीं है. आज पूरे देश को यह बताने आया हूं कि सरकार ने तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि इस महीने के अंत में तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की संवैधानिक प्रक्रिया शुरू कर देंगे.
ये भी पढ़ें :-
Farm Laws Repealed: यूपी के कृषि मंत्री ने तीनों कृषि कानूनों की वापसी के फैसले पर क्या कुछ कहा?