मुजफ्फरनगर में 10 मुस्लिम परिवारों के 70 लोगों ने अपनाया हिंदू धर्म, आचार्य मृगेंद्र ने वापसी को लेकर किया ये दावा
Muzaffarnagar Religious Conversion: आचार्य मृगेंद्र ब्रह्मचारी महाराज ने बताया कि 11 सौ मुस्लिम परिवारों हिंदू धर्म में वापसी की है. उन्होंने दावा किया कि जिनका स्वाभिमान जाग रह है, वह वापसी करवा रहे हैं.
Muzaffarnagar Muslim Convert to Hindu: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के बघरा में स्थित योग साधना यशवीर आश्रम में महंत स्वामी यशवीर जी महाराज के सानिध्य में, मुजफ्फरनगर जिले के 10 मुस्लिम परिवारों के 70 सदस्यों ने शुद्धि यज्ञ में गायत्री मंत्रों के साथ आहुति देने के बाद हिंदू धर्म को अपनाया. इन परिवारों के सभी 70 सदस्यों के नाम भी बदल दिए गए. अब नाहिद को अरविंद कुमार, नाजिया को कविता तो गुलशन को अक्षय कुमार कहा जाएगा. इसी तरह से परिवार के अन्य सदस्यों के नये नाम रखे गये हैं.
योग साधना यशवीर आश्रम में महंत स्वामी यशवीर महाराज के सानिध्य में आयोजित कार्यक्रम में आचार्य मृगेंद्र ब्रह्मचारी ने वेद मंत्रों के साथ विधि-विधान से हवन-पूजन कराकर 10 परिवारों के इन 70 सदस्यों की शुद्धि की. जाकिर का कहना है कि उनके पूर्वज हिंदू ही थे, लेकिन बाद में किसी वजह से उन्होंने 10 वर्ष पूर्व इस्लाम कबूल कर लिया था. अब वह दोबारा हिंदू धर्म में वापसी कर रहे हैं.
'11 सौ मुस्लिमों ने की हिंदू धर्म में वापसी'
आचार्य मृगेंद्र ब्रह्मचारी महाराज ने बताया कि अब तक 11 सौ मुस्लिम लोगों ने दोबारा हिंदू धर्म में वापसी की है. प्रदेश में पूर्व की सरकारों के कार्यकाल में हिंदुओं का उत्पीड़न कर उन्हें डराकर मुस्लिम बनाया जाता था, लेकिन अब प्रदेश में दूसरी बार योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने और माहौल ठीक होने पर पहले धर्म छोड़ गए लोग दोबारा हिंदू धर्म में वापसी कर रहे हैं. जो धर्म बदल कर चले गए थे अब उनका स्वाभिमान जाग रहा है और वह वापसी कर रहे हैं.
हिंदू धर्म अपनाने वालों को कराया गया शुद्धिकरण
धर्म परिवर्तन कर हिंदू धर्म अपनाने वाले लोगों के बारे में आचार्य मृगेंद्र ब्रह्मचारी महाराज ने कहा कि मुजफ्फरनगर निवासी इन 10 परिवारों के 70 सदस्यों ने बघरा में यशवीर आश्रम में आकर अपने धर्म में दोबारा वापसी की है. इन सभी लोगों और बच्चों को गंगाजल से आचमन कराकर जनेऊ धारण कराया. इसके बाद लाल धागे में ओम की माला उनके गले में डाली गई. मुख्य रुप से इस दौरान वेद मंत्रों और गायत्री मंत्र से हवन कराया गया.
ये भी पढ़ें: Watch: सिद्धार्थनगर में दिखा पुलिस का अमानवीय चेहरा, दिव्यांग शख्स को जमकर पीटते नजर आए दो पुलिसकर्मी