Muzaffarnagar Muslim To Donate For Ram Mandir: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुज़फ्फरनगर (Muzaffarnagar) जनपद में एक मुस्लिम परिवार ने अयोध्या में राम मंदिर (Ram Mandir) निर्माण के लिए अपनी 90 लाख रुपयों की निजी संपत्ति को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को सौंपने की घोषणा की है. जिससे की देश-प्रदेश के मुस्लिम समाज में ये संदेश जाये कि मुसलमान अयोध्या और भगवा से प्रेम करता है.


दरअसल नगर के खालापार निवासी डॉक्टर मोहम्मद समर गजनी ने शुक्रवार को ये घोषण की है कि वह अपनी लगभग 90 लाख रुपये की निजी संपत्ति को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंपना चाहते हैं. जिससे इस संपत्ति को बेचकर इसका पैसा राम मंदिर निर्माण में लगाया जा सके और मुस्लिम समुदाय में ये संदेश जाये की मुस्लिम भी अयोध्या और भगवा से प्रेम करता है. बता दें कि ये समर गजनी वही शख्स हैं, जो भगवा कपड़े पहनकर ईद की नमाज अदा कर चर्चा में आया था.


मुस्लिम समाज को संदेश देने की कोशिश


मोहम्मद समर गजनी भाजपा अल्पसंख्यक समाज मोर्चा के पूर्व प्रदेश मंत्री रह चुके हैं. जिन्होंने आज भाजपा प्रेम और योगी आदित्यनाथ की कार्यप्रणाली से प्रभावित होकर अपनी संपत्ति को राम मंदिर के लिए दान करने की घोषणा की है. मोहम्मद समर ने कहा कि अयोध्या में जो राम मंदिर बन रहा है उसमे सहयोग करने के लिए वह अपनी निजी संपत्ति को सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौपना चाहते हैं, जिसको वह बेंचकर उसके पैसो को राम मंदिर निर्माण में लगाएं और एक संदेश पूरे देश के मुसलमानों को, पूरे प्रदेश के मुसलमानो को जाये कि मुसलमान अयोध्या और भगवा से प्रेम करता है, नफरत नहीं करता है और मुस्लिम समाज 2024 में भारी तादात में योगी जी के साथ आयें.


UP IAS Transfer: यूपी में 7 PCS और 5 IAS अधिकारियों का तबादला, CM कार्यालय में 3 नए विशेष सचिव भी नियुक्त


90 लाख रुपयों की प्रॉपर्टी दान देना चाहते है मोहम्मद समर गजनी


उन्होंने कहा कि योगी जी किसी धर्म के खिलाफ नहीं है, वे सिर्फ अपराधियों और माफियाओं के खिलाफ हैं. हमारी ये 90 लाख रुपयों की प्रॉपर्टी है, जिसे हम अयोध्या के नाम दान करेंगे और योगी जी को देंगे. मोहम्मद समर गजनी ईद की नमाज में जो हमने भगवा कपड़े पहने थे उसमें एक संदेश देने का मकसद था, कि पूरे देश में एक संदेश जाये की योगी जी के कपड़ो जो भगवा रंग है, वह किसी विशेष धर्म के या हिन्दू मुस्लिम के खिलाफ नहीं है.


मोहम्मद गजनी ने कहा कि भगवा जो है गुंडों के खिलाफ है, ये भगवा जो है उत्तर प्रदेश को एक विशेष राज्य बनाना चाहता है जो भारत के इतिहास में एक इतिहास बन जाये जो प्रदेश को ऊंचे स्थान पर ले गए और एक सही मायनों में राम राज्य लाना चाहते हैं. जिसके लिए हिंदुओं और मुस्लिमों को भी आगे बढ़ना होगा और सबको गले लगाना होगा. 15 मई से हम घर-घर जाकर मुस्लिम समाज में ये संदेश देंगे कि योगी जी के साथ आये और दोस्ती का हाथ बढ़ाएं.


Azam Khan News: आजम खान की बढ़ीं मुश्किलें, एक और मामले में रामपुर पुलिस ने बनाया आरोपी