Farmani Naaz: 'हर-हर शंभू' गाने पर फरमानी नाज से उलेमा नाराज, कहा- इस्लाम में नाच-गाना जायज नहीं
इंडियन आइडल (Indian Idol) और यूट्यूब (Youtube) फेम फरमानी नाज (Farmani Naaz) के 'हर-हर शंभू' (Har Har Shambhu) गाने पर उलेमाओं की नाराजगी सामने आई है.
![Farmani Naaz: 'हर-हर शंभू' गाने पर फरमानी नाज से उलेमा नाराज, कहा- इस्लाम में नाच-गाना जायज नहीं Muzaffarnagar Muslim Woman Singer Farmani Naaz Indian Idol Fame Ulema angry Farmani Naaz: 'हर-हर शंभू' गाने पर फरमानी नाज से उलेमा नाराज, कहा- इस्लाम में नाच-गाना जायज नहीं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/01/5eea6dee6005089b759633e3e3adf4ba1659335293_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Farmani Naaz: इंडियन आइडल (Indian Idol) और यूट्यूब (Youtube) फेम फरमानी नाज (Farmani Naaz) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि अब वे कट्टरपंथियों के निशाने पर आ गई हैं. दरअसल, बीते दिनों मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) की इंडियन आइडल फेम फरमानी नाज ने 'हर-हर शंभू' (Har Har Shambhu) गाना रिकार्ड करके यूट्यूब पर अपलोड किया था. जिसके बाद बताया जा रहा है कि वो उलेमाओं के निशाने पर आ गई हैं.
फरमानी नाज के 'हर-हर शंभू' की एक ओर लोग काफी सराहना कर रहे हैं. वहीं देवबंद के उलेमा मुफ्ती असद कासमी ने कहा है कि वो इस्लाम में नाच-गाना बिल्कुल जायज नहीं समझते हैं. शरीयत इसकी इजाजत भी नहीं देता है. जिस औरत ने ये काम किया है उसे अल्ला से तौबा करनी चाहिए.
वहीं फरमानी नाज ने कहा, "मैंने ये पहला गाना लता जी का गाया है. वो खूब वायरल हो रहा है और लोग खूब शेयर कर रहे हैं." वहीं परिजनों का कहना है कि एक राहुल नाम का लड़का आया था. जिसने लड़की के गुन-गुनाने का वीडियो बनाया और अपलोड़ कर दिया. जिसके बाद वो खूब शेयर हुआ है. मेरी लड़की ने न कोई गाना गया है और न ही को संगीत गाया है.
बता दें कि ये गाना यूट्यूब पर खूब वायरल हो रहा है. इसके अलावा इंस्टाग्राम और सोशल मीडिया पर भी ये शेयर किया जा रहा है. अब इस गाने को लेकर उलेमाओं की नाराजगी सामने आई है.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)