Brij Bhushan Sharan Singh News: बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग और पहलवानों को इंसाफ दिलाने के लिए आज पश्चिमी यूपी में खाप मुखिया हुंकार भरेंगे. मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) के ऐतिहासिक सोरम गांव में खाप पंचायत (Khap Panchayat) बुलाई गई है, जिसमें गुरुवार 1 जून को कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है. दिल्ली पुलिस द्वारा बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) पर आरोप लगाने वाली खिलाड़ी को बालिग बताने मामला और भी ज्यादा गरमा गया है.


इस बीच बीजेपी एमएलए नंद किशोर गुर्जर के बयान ने भी आग में घी डालने का काम किया जब उन्होंने बृजभूषण शरण सिंह का समर्थन कर दिया. इसके बाद खाप पंचायतें आर या पार के मूड में आ गई हैं. हरियाणा, राजस्थान और यूपी के खाप मुखिया आज सरकार को अपनी ताकत का अहसास कराने की कोशिश करेंगे. 


खाप पंचायत ने किया आर या पार का एलान


हरिद्वार में पहलवानों के मेडल गंगा में प्रवाहित करने का फैसला तो टल गया, लेकिन गन्ना बेल्ट के नाम से जाने जानी वाली पश्चिमी यूपी की धरती पर अब पहलवानों के समर्थन में किसानों ने आर या पार के एलान की तैयारी कर दी है. पश्चिमी यूपी के 28 खाप मुखिया एक मंच पर मुजफ्फरनगर के सोरम में आज हुंकार भरेंगे. किसान नेता भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बालियान खाप के मुखिया नरेश टिकैत पहले ही अपने तल्ख तेवरों से अपने इरादे जता चुके हैं.


28 खाप पंचायतें हो सकती हैं शामिल


इस खाप पंचायत में शामिल होने वाले राजस्थान और हरियाणा के खाप मुखिया भी बड़े आंदोलन का ऐलान कर सकते हैं. मामला इस बात से और गरमा गया है जिसमे ब्रज भूषण शरण सिंह पर आरोप लगाने वाली एक पहलवान को दिल्ली पुलिस के बालिग बताए जाने की खबरें आने लगीं. पश्चिमी यूपी में 28 खाप आती हैं, जिनमें बालियान खाप, सहरावत खाप, राठी खाप, देशवाल खाप, बुढ़ियान खाप, बतीसा खाप, बेनीवाल खाप, निर्वाल खाप, कालखण्डे सहित 28 खाप शामिल हैं. इन सभी को आज की खाप पंचायत के लिए निमंत्रण भेजा गया है. 


हरियाणा की धनखड़ खाप, झाड़सा खाप, सहरावत खाप, मलिक खाप सहित प्रदेश की तमाम खाप के मुखियाओं को बुलाया गया है तो वहीं राजस्थान के भी तमाम खाप मुखियाओं से मुजफ्फरनगर आने का आह्वान किया गया है. इस पंचायत को सफल बनाने के लिए पश्चिमी यूपी में तमाम जगह खाप मुखियाओं ने बैठक की और आगे की रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है. खाप मुखियाओं के तल्ख तेवर बता रहें है कि आग भीतर ही भीतर कैसे धधक रही है. खाप मुखियाओं ने कह दिया है आर-पार होगा, जो होगा देखा जाएगा. 


सोरम में होगी बड़ी खाप पंचायत


खाप मुखिया बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर की एंट्री से भी नाराज हैं. ऐसे में आज सोरम गांव में फिर से इतिहास लिखा जा सकता है. पहलवानों ने बीकेयू के मुखिया नरेश टिकैत की झोली में मेडल डालकर अपने लिए इंसाफ मांगा है. इस इंसाफ की लड़ाई की अगुवाई अब खाप पंचायतों के हाथ में है. अब खाप मुखिया अपनी ताकत का अहसास  कराएंगे, इस पंचायत पर सबकी नजरें टिकी हैं कि पहलवानों को जो इंसाफ दिल्ली और हरिद्वार में आंदोलन करके भी नहीं मिला वो इंसाफ अब क्या पंचायत दिला पाएंगी. 


खाप के फैसले बड़े भी होते हैं और कड़े भी, अब पश्चिमी यूपी के मुजफ्फरनगर के सोरम में होने वाली खाप मुखियाओं की पंचायत पहलवानों के हक में क्या बड़ा फैसला लेती है और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ क्या कड़ा रुख दिखाती है ये भी देखने वाली बात होगी, लेकिन इतना साफ है खापों का जो भी एलान होगा वो पहलवानों के हक की लड़ाई को किस मुकाम तक ले जाएगा इस पर भी सबकी नजरें टिकी हैं. 


ये भी पढ़ें- UP Politics: अखिलेश यादव का सीएम योगी पर तंज, कहा- 'यूपी के DGP नहीं मुख्यमंत्री हैं कार्यवाहक', बताई ये खास वजह