मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में  भाजपा नेता संजय अग्रवाल के बड़े भाई अजय अग्रवाल ने बुधवार देर रात अपने आवास पर लाइसेंसी रिवॉल्वर से कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली. अजय पूर्व विधायक सुशीला अग्रवाल के भतीजे थे. घटना की सूचना मिलते ही मिलते ही भाजपा के वरिष्ठ नेता व पुलिस अधिकारी फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए. प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक व भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला सहित भारी संख्या में भाजपा नेता उनके आवास पर पहुंचे.



मामला थाना सिविल लाइन क्षेत्र के मोहल्ला दक्षिणी सिविल लाइंस का है, जंहा भाजपा की पूर्व विधायक सुशीला अग्रवाल के भतीजे व भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व में नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर के अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ चुके संजय अग्रवाल के भाई अजय अग्रवाल ने अपने घर पर ही लाईसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. इस दौरान घर में उनकी पत्नी रश्मि और बेटा तनिष्क भी नीचे मौजूद थे. जानकारी मिलने पर पड़ोस में रहने वाले उनके छोटे भाई संजय अग्रवाल ने मौके पर जाकर पुलिस को घटना की जानकारी दी.



सीओ सिटी हरीश भदौरिया ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली. इस दौरान फॉरेंसिक टीम ने भी नमूने लिए तथा रिवॉल्वर को कब्जे में ले लिया. बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. सीओ ने बताया कि भाजपा नेता के भाई ने गोली मार कर आत्महत्या की है. जानकारी के मुताबिक संजय कुछ दिनों में डिप्रेशन में थे. पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.



अलीगढ़ पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, LIC एजेंट से 22 लाख लूटने वाले बदमाश पकड़े गये