Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर जेल से पैरोल पर छोड़े गए 16 कैदी नहीं आए वापस, अब पुलिस ने शुरू की ये तैयारी
Muzaffarnagar Prisoners: मुजफ्फरनगर के जिला कारागार से कोरोना काल में लगभग 70 बंदियों को पैरोल पर छोड़ा गया था. जिनमें से अभी भी लगभग 16 कैदी लौटकर जेल में वापिस नहीं आए हैं.
![Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर जेल से पैरोल पर छोड़े गए 16 कैदी नहीं आए वापस, अब पुलिस ने शुरू की ये तैयारी Muzaffarnagar News 70 prisoners were released on parole during the Corona period in 16 prisoners absconding ANN Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर जेल से पैरोल पर छोड़े गए 16 कैदी नहीं आए वापस, अब पुलिस ने शुरू की ये तैयारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/23/733ffeaba11ae4075e2928b2dd11fe351663917687018448_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Muzaffarnagar News: कोविड-19 (Covid-19) के चलते जेलों के अंदर संक्रमण की रोकथाम के लिए अधिक संख्या वाली जेलों से सजा याफ्ता बंदियों को पैरोल पर छोड़ा गया था. जिसके चलते हैं पश्चिमी उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) के जिला कारागार से भी लगभग 70 बंदियों को पैरोल पर छोड़ा गया था. जिनमें से अभी भी लगभग 16 कैदी लौटकर जेल में वापिस नहीं आए हैं.
क्या है पूरा मामला?
कोरोना काल में लगभग 70 बंदियों को पैरोल पर छोड़ा गया था. जिनमें से अभी भी लगभग 16 कैदी लौटकर जेल में वापिस नहीं आए हैं. जेल प्रशासन द्वारा एसएसपी मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar SSP) को इस बाबत अवगत कराया गया. साथ ही इन 16 कैदियों की वापसी के लिए संबंधित थानों को उनकी गिरफ्तारी हेतु सूचित किया गया है. बता दें कि कोरोना काल में जेलों के अंदर संक्रमण की रोकथाम के लिए यह कदम उठाया गया था.
यह भी पढ़ें:- UP News: यूपी में बारिश का कहर, दीवार गिरने की घटनाओं में 16 लोगों की मौत, इस जिले में हुईं सबसे अधिक मौतें
16 बंदी वापस लौटकर नहीं आए
जेल अधीक्षक मुजफ्फरनगर सीताराम शर्मा (Sitaram Sharma) ने बताया कि कॉविड प्रोटोकॉल (Covid Protocol) में संक्रमण को देखते हुए बहुत सारे बंदी पैरोल (Parole) पर छोड़े गए थे जिनमें से कुछ बंदी वापस लौट कर जेल में नहीं आए हैं. जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा ने आगे बताया कि इन्हें वापस लाने की प्रक्रिया चल रही है बंदी तो बहुत सारे छोड़े गए थे लेकिन इनमें से 16 बंदी लौट कर वापस नहीं आए हैं जिन्हें स्वयं वापस आ जाना चाहिए था. इनको अब संबंधित थाना पुलिस के माध्यम से वापस लाने का प्रयास किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें:- Azam Khan News: जौहर यूनिवर्सिटी में हर दिन खुल रहे नए राज, जमीन से निकली मशीन, दीवार में मिली किताब, अब....
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)