Muzaffarnagar Fire: मुजफ्फरनगर की पेपर मिल में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर हुआ खाक
UP News: मुज़फ्फरनगर की एक पेपर मिल में अचानक भयंकर आग लग गई जिसके बाद घटना की सूचना पर दमकल विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर क़ाबू पाया.
Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुज़फ्फरनगर (Muzaffarnagar) की एक पेपर मिल में (Paper mill) अचानक भयंकर आग लग गई. घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई. जिसके चलते दमकल विभाग के कर्मचारियों ने कई फ़ायर टेंडरो के साथ मौके पर पहुंचकर आग पर क़ाबू पाया तब तक लाखों का माल जलकर राख हो चुका था.
कैसे लगी आग?
दरअसल नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के भोपा रोड पर स्थित सिद्धबली पेपर मिल (Siddhbali Paper mill) में बुधवार को अचानक भीषण आग लग गई. आग मिल के गोदाम में लगी थी जहां करोडो रुपयों का तैयार माल रखा हुआ था. घटना की सूचना पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने घंटो की मशक्कत के बाद वक्त रहते आग पर क़ाबू पा लिया जिसके चलते करोड़ों का माल जलने से बच गया. लेकिन इसके बावजूद लगभग 25 लाख रुपए का माल इस हादसे में जलकर राख हो गया.
फैक्ट्री मालिक ने ये कारण बताया
इस घटना की जानकारी देते हुए दमकल अधिकारी रमा शंकर तिवारी ने बताया की फैक्ट्री मालिक द्वारा जानकारी दी गई है की शायद किसी कर्मचारी द्वारा धूम्रपान कर लापरवाही की गई थी . जिसके चलते इतना बड़ा हादसा हो गया. बहरहाल गनीमत ये रही की इस घटना से कोई जनहानि नहीं हुई.
ये भी पढ़ें:-