Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर में कुत्ते के मल त्यागने पर छिड़ा विवाद, मारपीट के बाद चलाई गोली, आरोपी फरार
UP Crime: यूपी के मुजफ्फरनगर में बालू पर पड़ोसी के कुत्ते द्वारा मल त्याग करने पर आपत्ति जताने के कारण कुत्ते के मालिक ने एक आदमी पर गोली चला दी.
Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar)में भवन निर्माण के लिए रखे गए बालू पर पड़ोसी के कुत्ते द्वारा मल त्याग करने पर आपत्ति जताने के कारण कुत्ते के मालिक ने 48 वर्षीय सुकरामपाल (Sukrampur) पर गोली चला दी. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
क्या है पूरा मामला?
तितेई थाना प्रभारी मुकेश सोलंकी (Mukesh Solanki) ने बताया कि तितवई गांव में सुकरामपाल (Sukrampal) ने अपना मकान बनवाने के लिए बालू खरीद कर रखा था. यह हादसा उस दौरान हुआ जब पड़ोसी आशू (Aashu) अपने पालतू कुत्ते (Pet Dog) को घुमा रहा था. इसी बीच सोमवार की शाम पड़ोसी आशु (Aashu) का कुत्ता बालू पर मल त्याग रहा था जिस पर सुकरामपाल (Sukrampal) और उसके परिवार के लोगों ने नाराजगी जताई.
गोली चलाने के बाद आरोपी फरार
थाना प्रभारी मुकेश सोलंकी (Mukesh Solanki) ने बताया कि कुत्ते के पड़ोसी के बालू पर मल त्यागने के बाद विवाद शुरू हुआ. जिसके बाद सुकरामपाल ने कुत्ते पर आपत्ति जताई. इस पर दोनों के बीच झड़प हो गई. जिसके बाद दोनों में गाली-गलौच हो गई और आशु ने सुकरामपाल पर गोली चला दी. गोली की आवाज सुनकर सभी लोग एकत्र हो गए. सुकरामपाल को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद से आरोपी फरार है, पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
ये भी पढ़ें:-