Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में कचहरी परिसर स्थित वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे गठबंधन के नेताओं ने एसएसपी संजीव सुमन से मुलाकात की. बता दें कि शुक्रवार को खतौली विधानसभा क्षेत्र के भूपखेड़ी गांव में आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद और खतौली विधायक मदन भैया ने धन्यवाद सभा का आयोजन किया.


इस दौरान शरारती तत्व ने भिवानी प्रमुख के काफिले में मौजूद गाड़ी के शीशे तोड़ दिए और माहौल खराब करने की कोशिश की, जिसको मुजफ्फरनगर पुलिस ने संभालते हुए हालात पर काबू पा लिया. इसी क्रम में गठबंधन विधायक चंदन चौहान रालोद जिलाध्यक्ष संदीप मलिक और आजाद समाज पार्टी जिलाध्यक्ष जगदीश पाल सहित दर्जनों गठबंधन नेताओं ने एसएसपी कार्यलय पहुंच कर एसएसपी से मुलाकात कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.


गठबंधन के नेताओं ने एसएसपी से की मुलाकात 
रालोद जिलाध्यक्ष संदीप मलिक ने कहा कि शुक्रवार को आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद और रालोद विधायक मदन भैया की धन्यवाद सभा का एक कार्यक्रम था और उससे पहले ही बाबा भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को शरारती तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया था, जिसका अनावरण कार्यक्रम भी था. इस दौरान चंद्रशेखर आजाद के काफिले में मौजूद गाड़ी के साथ छेड़खानी करते हुए तोड़फोड़ की गई और असुरक्षा का माहौल पैदा करने की कोशिश की गई. उन्होंने कहा कि हम एसएसपी से मिले हैं और उन्होंने आश्वासन दिया कि आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.


आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष जगदीश पाल का कहना है कि जो घटना बीते कल काफिले के साथ हुई है वह निंदनीय है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में एसएसपी से मुलाकात की है, तो उन्होंने कुछ समय की मांग की है और जल्द ही आरोपियों को अंजाम तक पहुंचाने का वादा किया है.


गठबंधन से मीरापुर विधायक चंदन सिंह चौहान ने काफिले के साथ हुई घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के आदेश पर भीम आर्मी के पदाधिकारी आजाद समाज पार्टी के पदाधिकारी और राष्ट्रीय लोकदल के पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल एसएसपी से मिला है, उन्होंने जल्द ही प्रकरण के खुलासे का आश्वासन दिया है. गांव से दलित समाज के लोगों के पलायन करने के मामले में जानकारी ना होने की बात की है.


यह भी पढ़ें:-


UP Politics: सपा, BSP, RJD, JDU के फैसले से मिला संकेत! क्या BJP के खिलाफ विपक्षी एकता केवल दिखावा?