Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) की खतौली विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने रविवार को खतौली पहुंचकर सबसे पहले पीपलेहड़ा गांव में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान आस-पड़ोस के गांव से भारी संख्या में भीड़ ने इस जनसभा में हिस्सा लिए था. रालोद नेता ने कहा कि सरकार 5 दिसम्बर से पहले गन्ने का भाव घोषित करे.


जयंत चौधरी ने जमकर बोला हमला 
जनसभा में पहुंचने के बाद जयंत चौधरी का स्टेज पर पगड़ी और माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया तो वहीं इस दौरान जयंत चौधरी ने मंच से बोलते हुए कहा कि जिनसे तुम्हारा मुकाबला है वह बेहद होशियार लोग हैं, उन्हें कम नहीं आंकना है. जयंत चौधरी ने कहा कि भारत में अब राजनीति भावनात्मक मुद्दों पर ज्यादा हो गई है. इसी के साथ उन्होंने कहा कि उपचुनाव से पहले सरकार गन्ने का भाव घोषित करे. 


'हमें दोबारा जीतने का मौका मिला'
इसके बाद जयंत चौधरी ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि राष्ट्रीय लोक दल और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता एकजुट होकर मेहनत करेंगे. उन्होंने कहा कि हमने मुजफ्फरनगर और शामली जिले में कोई कसर नही छोड़ी थी लेकिन एक सीट खतौली से हम चूक गए थे. दोबारा हमें जीतने का मौका मिला है. एक नए अध्याय के साथ लोग आगे बढ़ना चाहते है. मुख्यमंत्री जब मुजफ्फरनगर आए थे तो ऐसी भाषा बोलकर गए थे, जिसका परिणाम आप सबके सामने है. हमारा मुद्दा है कि गन्ने का भाव अभी तक क्यों नहीं घोषित हुआ है,जो किसान के मुद्दे है और विकास के मुद्दे है उन्ही को लेकर चलेंगे. 


नेता ने कहा कि हमारे यहां की पुरानी कहावत है कि जैसा बोओगे, वैसा पाओगे. अत: जो भी प्रत्याशी होगा वजन से भारी प्रत्याशी होगा. विधायक की भी मजबूरी होती है जनता के बीच रहना. हमारा वर्कर बहुत डिमांडिंग है उसको सैटिस्फाइड रखना सबके बस की बात नही है. इसके बाद जयंत चौधरी खतौली विधानसभा सीट के ही गांव तिसंग ओर मंसूरपुर में भी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे.


यह भी पढ़ें:-