Muzaffarnagar जेल में बंद महिला की बेटी का मनाया गया जन्मदिन, योगी सरकार के मंत्री ने काटा केक
Muzaffarnagar जिला कारागार में मनाये गए इस जन्मदिन का वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है.
![Muzaffarnagar जेल में बंद महिला की बेटी का मनाया गया जन्मदिन, योगी सरकार के मंत्री ने काटा केक Muzaffarnagar news birthday of the daughter of a woman lodged in Muzaffarnagar jail was celebrated ANN Muzaffarnagar जेल में बंद महिला की बेटी का मनाया गया जन्मदिन, योगी सरकार के मंत्री ने काटा केक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/13/19d6b0c845bbf952d8749065c6b22cb9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश स्थित मुजफ्फरनगर में रविवार को दिल को छू जाने वाली खबर सामने आई है. मुज़फ्फरनगर जेल में एक महिला कैदी की बेटी का जन्मदिन जेल में मनाया गया. यह कार्यक्रम कारागार राज्य मंत्री धर्मवीर प्रजापति (Dharmvir Prajapati) ने आयोजित किया. जिला कारागार में मनाये गए इस जन्मदिन का वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है. यह उस छोटी बच्ची का पहला जन्मदिन था. उसकी मां बेटी का जन्मदिन अच्छी तरह से मनाना चाहती थी जिससे उस बच्ची को उसके परिवार की कमी महसूस न हो.
ऐसे मनाया बच्ची का जन्मदिन
कारागार राज्य मंत्री ने बताया कि जब वे मुजफ्फरनगर आये तब जेल अधीक्षक के जरिए उन्हें पता चला कि एक बच्ची का जन्मदिन है और उसकी मां जेल में बंद है. उसके परिवार से और कोई भी नहीं था और उसकी मां बच्ची का पहला जन्मदिन मनाना चाह रही थी. धर्मवीर प्रजापति ने फैसला किया की वे खुद आएंगे और बच्ची का जन्मदिन मनाएंगे.
इसके बाद जेल में मंत्री प्रजापति ने केक काटा, बच्ची के लिए नए कपड़े और मिठाई भी लेकर आये. प्रजापति ने कहा कि जब बच्ची बड़ी होगी तब उसकी मां बताएगी की उस समय के विभागीय मंत्री ने तुम्हारा केक काट कर जन्मदिन मनाया था.
वहीं जेल अधीक्षक ने इस बारे में बताया कि महिला बैरक में एक महिला बंदी की बच्ची का पहला जन्मदिन था. उसी के लिए मंत्री, कारागार आये थे और उस महिला की बच्ची का केक काटकर उसका जन्मदिन मनाया. महिला बंदी 376 के मुकदमे में बंद है.
यह भी पढ़ें:
Uttarakhand News: CM पुष्कर सिंह धामी आज लेंगे विधायक पद की शपथ, कल से शुरू हो रहा बजट सत्र
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)