Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में एक बड़ी बुलडोजर कार्रवाई सामने आई है. दरअसल, मुजफ्फरनगर के सहारनपुर रोड पर करोड़ों रुपए की अवैध संपत्तियों पर मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण का बुलडोजर चलाया गया है. एमडीए सचिव ने बताया कि यहां पर अवैध कॉलोनियां विकसित की जा रही थी. जिसके बाद जिसमें  मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण की टीम ने सहारनपुर रोड पर अवैध रूप से विकसित हो रही दो अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त करने की कार्रवाई की है. इन अवैध संपत्तियों की कीमत 8 से 10 करोड़ रुपए है. 


क्या है पूरा मामला?
बता दें कि मुजफ्फरनगर में अवैध कालोनियों और अवैध निर्माण पर एमडीए का बुलडोजर लगातार गरज रहा है. इसी क्रम में मुजफ्फरनगर के सहारनपुर रोड पर बनाई जा रही दो अवैध कॉलोनियों कों एमडीए के बुलडोजर नें उखाड़ फेंका. एमडीए सचिव आदित्य प्रजापति ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण द्वारा जो अवैध कॉलोनियां विकसित हो रही थी. टीम द्वारा सहारनपुर रोड पर अवैध रूप से विकसित हो रही दो अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई है. लगभग 22 बीघा जमीन पर अवैध प्लाटिंग की जा रही थी, जिसे कब्जामुक्त कराया गया है. उन्होंने बताया कि इस जमीन की कीमत लगभग 8 से 10 करोड़ रुपए है. 


लोगों से की गई ये अपील 
एमडी सचिव आदित्य प्रजापति ने मुजफ्फरनगर की जनता से अपील करते हुए कहा कि लोग उन्हीं कॉलोनियों में प्लॉट खरीदें जो एमडीए द्वारा मान्यता प्राप्त है. उन्होंने कहा कि जो कलोनियां अवैध है वहां प्लॉट न खरीदें. एमडीए सचिव प्रजापति ने कहा आगे कहा कि मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण भी प्रयासरत है कि मुजफ्फरनगर के लोगों के लिए एक आवासीय योजना लॉन्च करें जिसमें मुजफ्फरनगर में रहने वाले लोग भी अपने लिए एक मकान बना सकेंगे.


यह भी पढ़ें:-


Noida Dog Attack: नोएडा की सोसाइटी में कुत्तों का आतंक, एक साल के मासूम के शरीर को नोचा, हुई मौत