Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश (UP) के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) जिले के तितावी गांव में शनिवार की सुबह को उस समय हड़कंप मच गया, जब सांडों (Bull) के एक झुंड ने खेत में चारा काटते समय एक 65 साल के बुजुर्ग को टक्कर मार-मार कर मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने पानीपत-खटीमा मार्ग पर किसान का शव रखकर जाम लगाते हुए मुआवजा और आवारा पशुओं के समाधान की मांग की. वहीं घटना की सूचना पर पहुंचे आलाधिकारियों ने घंटों की मशक्कत के बाद मुआवजे का आश्वासन देकर मामले को शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. पूरा मामला तितावी गांव का है, जहां आवारा पशुओं के एक झुंड ने खेत में चारा काट रहे राजवीर लाटियान नाम के किसान को मार-मार कर मौत के घाट उतार दिया. मृतक किसान के परिवार के मुताबिक 15-20 आवारा सांडों के झुंड ने किसान राजवीर को 5 से 6 टक्कर मारकर मौत के घाट उतार दिया. किसान राजवीर की मौत के बाद उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
एसडीएम सदर ने कही ये बात
इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए एसडीएम सदर परमानंद झा ने बताया कि तितावी गांव से सूचना मिली कि जंगली जानवर के हमले से राजवीर नाम के व्यक्ति की मौत हो गई है. गुस्से में मृतक के परिजनों ने शव को पेट्रोल पंप के बराबर में सड़क पर रखते हुए जाम लगा दिया. उन्हें समझा-बुझाकर जो भी उचित मुआवजा है, पीड़ित परिवार को दिलाया जाएगा, जिसके बाद जाम को खुलवा दिया गया.
अधिकारियों पर लगे ये आरोप
इस मामले में भारतीय किसान यूनियन के सहारनपुर मंडल सचिव धीरज लाटियान ने बताया कि यहां इस तरह की घटना पहले भी हो चुकी है. उन्होंने कहा कि जिन अस्थाई गौशालाओं के लिए पैसे आते थे, वो कहां हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से पैसे तो आ रहे हैं, लेकिन अधिकारियों के पास अटक जाते हैं. इस दौरान धीरज लाटियान ने मृतक किसान के परिवार को मुआवजा दिए जाने की भी मांग की.