Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) जनपद में स्थित नेशनल हाईवे 58 (National Highway 58) पर सोमवार को उस समय एक बड़ा हादसा हो गया. जब एक वैगनआर कार सड़क हादसे का शिकार हो गई. जिसमें सवार चार लोगों की जहां दर्दनाक मौत हो गई तो वहीं एक व्यक्ति को गंभीर चोटें आई हैं. जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उसकी हालत को गंभीर देखते हुए मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया.


क्या है पूरा मामला?
दरअसल, यह घटना मंसूरपुर थाना क्षेत्र के दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे 58 की है जहां सोमवार सुबह मेरठ की ओर से आ रही तेज रफ्तार एक वैगनआर कार सड़क पार कर रहे एक युवक को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर दूसरी साइड से आ रही रोडवेज बस में जा टकराई. जिसके चलते इस सड़क हादसे में कार सवार चार व्यक्ति कुलदीप ,मनीष, दिनेश यादव और देवेंद्र की जहां दर्दनाक मौत हो गई तो वहीं मेरठ निवासी अमन नाम का एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बामुश्किल कार से शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. तो वहीं घायल व्यक्ति अमन को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत को गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने उसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया है.


यह भी पढ़ें:- Kashi Vishwanath Temple: काशी विश्वनाथ मंदिर का गेट नंबर चार इस वजह से हुआ बंद, अब मोबाइल अंदर ले जाने की भी इजाज


हादसे में चार लोगों की हुई मौत 
इस मामले की अधिक जानकारी देते हुए एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि सोमवार सुबह मंसूरपुर थाना क्षेत्र में एक वैगनआर कार जिसमें 5 लोग सवार थे जो मेरठ की ओर से मुजफ्फरनगर की तरफ आ रही थी. यह कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई जिसमें 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. बाकी तीन घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है जहां अस्पताल में 2 लोगों की मौत हो गई. एक व्यक्ति की गंभीर हालत के चलते मेरठ रेफर किया गया है. इनके परिजनों को इसकी जानकारी दे दी गई है. आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है. 


यह भी पढ़ें:- आजम खान और अब्दुल्ला खान ने वापस लौटाई वाई श्रेणी की सिक्योरिटी, दिल्ली से रामपुर लौटे पुलिसकर्मी