Muzaffarnagar News : मुजफ्फरनगर में कुट्टू का आटा खाने से फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए लोग, अस्पताल में चल रहा इलाज
Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर में महाशिवरात्रि के मौके पर फूड प्वाइजनिंग का मामला सामने आया है. इन्होंने व्रत खोलते समय कुट्टू के आटे से बना खाना खाया था जिससे एक दर्जन से ज्यादा लोग बीमार हो गए.
![Muzaffarnagar News : मुजफ्फरनगर में कुट्टू का आटा खाने से फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए लोग, अस्पताल में चल रहा इलाज Muzaffarnagar News Dozens of people fell ill after eating kuttu atta ann Muzaffarnagar News : मुजफ्फरनगर में कुट्टू का आटा खाने से फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए लोग, अस्पताल में चल रहा इलाज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/02/7bdc61c32a9bd4235dbddf24f1557546_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Muzaffarnagar Food Poisoning: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में फूड प्वाइजनिंग का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार महाशिवरात्रि (Mahashivratri) का व्रत खोलते समय कुट्टू के आटे से बना खाने वाले कई लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए. हालत बिगड़ने के बाद सभी मरीजों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है.
कुट्टू का आटा खाने से हुए बीमार
बता दें मंगलवार को महाशिवरात्रि का त्योहार था. इस मौके पर सभी पीड़ितों ने उपवास किया था. दिनभर उपवास करने के बाद उन्होंने शाम को व्रत का खाना बनाकर उपवास खोला. बीमार मरीजों को कहना है कि उन सभी ने कुट्टू के आटे से बना खाना खाकर ही व्रत खोला था, जिसके बाद उनकी तबियत बिगड़ने लगी और उन्हें लूज मोशन, उल्टियां और चक्कर आने लगे.
हालात बिगड़ने के बाद सभी मरीजों को जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों की देखरेख में फौरन उनका इलाज शुरू हुआ.
जिला अस्पताल में चल रहा है इलाज
मुजफ्फरनगर जिला अस्पताल के सीएमएस राकेश कुमार ने बताया कि मंगलवार देर शाम एक दर्जन से ज्यादा मरीज फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए थे जिन्हें उपचार के लिए जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. ये सभी मरीज जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. जिनमें महिलाएं और पुरुष दोनों शामिल है. सभी का उपचार किया जा रहा है. सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)