Muzaffarnagar News: ड्रग्स विभाग की टीम ने दर्जनों दुकानों पर की छापेमारी, दवाइयो के बिल न मिलने पर बिक्री पर लगाई रोक
Muzaffarnagar Drugs Team: छापेमारी के दौरान इन दुकानों से 19 सैंपल टीम के द्वारा लिए गए तो वहीं लगभग 12 लाख रुपए की दवाइयों के बिल न मिलने पर ड्रग्स विभाग की टीम द्वारा उनकी बिक्री पर रोक लगा दी गई.
Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) जनपद में स्थित जिला परिषद मार्केट में शुक्रवार को सहारनपुर (Saharanpur) और मुजफ्फरनगर ड्रग्स विभाग (Muzaffarnagar Drugs Department) की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी की और एक साथ दर्जनों दुकानों पर की गई छापेमारी से व्यापारियों में सनसनी फैल गई.
इस दौरान टीम ने तकरीबन 12 दुकानों पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान इन दुकानों से 19 सैंपल टीम के द्वारा लिए गए तो वहीं लगभग 12 लाख रुपए की दवाइयों के बिल न मिलने पर ड्रग्स विभाग की टीम द्वारा उनकी बिक्री पर रोक लगा दी गई. इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए सहारनपुर के सहायक ड्रग्स इंस्पेक्टर श्रीमोहन गुप्ता ने बताया कि अभी तक कम से कम 7 दुकान चेक हो चुकी हैं.
लापरवाही होने पर लाइसेंस होगा निरस्त
सहायक ड्रग्स इंस्पेक्टर श्रीमोहन गुप्ता ने आगे बताया कि इस छापेमारी में हम लोग यह देख रहे हैं कि कोई बिना बिल के दवाई ना बेचे, क्योंकि आजकल बिल पर ही माल आता है. जो भी कमियां पाई जा रही है, उनको फार्म पर लिख रहे हैं. ड्रग्स इंस्पेक्टर उनको नोटिस भी जारी होंगे और सैंपल भी लिए जा रहे हैं.
सहायक ड्रग्स इंस्पेक्टर श्रीमोहन गुप्ता ने आगे कहा कि अगर इस तरीके की लापरवाही पाई जाती है तो उनके लाइसेंस निलंबित किए जाते हैं, यदि ज्यादा कमी पाई जाती है तो उनके लाइसेंस निरस्त भी कर दिए जाते हैं. यह छापेमारी जारी रहेगी, बाहर की टीम जो भी आती है, उनका दायित्व है कि हमारे ड्रग्स इंस्पेक्टर से मिले, अगर वह हमारे ड्रग्स इंस्पेक्टर के बगैर मिले ही चले जाते हैं तो हमारे संज्ञान में मामला कैसे आएगा. इसी के साथ अब तक 12 दुकानों पर छापेमारी की गई है.
यह भी पढ़ें:-
UP Politics: थर्ड फ्रंट पर ब्रजेश पाठक ने अखिलेश यादव पर कसा तंज, 2024 को लेकर किया ये दावा