Muzaffarnagar Crime: मुजफ्फरनगर में चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक बदमाश घायल, दूसरा फरार
UP News: यूपी के मुजफ्फरनगर में चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. जिसमें एक बदमाश घायल हो गया और दूसरा फरार है.
![Muzaffarnagar Crime: मुजफ्फरनगर में चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक बदमाश घायल, दूसरा फरार Muzaffarnagar News Encounter between police and miscreants during checking operation ANN Muzaffarnagar Crime: मुजफ्फरनगर में चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक बदमाश घायल, दूसरा फरार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/16/e7c62bc95f46fc82b30b9ea79e7c4970_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर में चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ उस दौरान हुई जब दो बाइकसवार लोगों पुलिस ने रुकने का इशारा किया. जिसके बाद बदमाशों ने पुलिस पर फ़ायरिंग शुरु कर दी और भागने की कोशिश की. पुलिस ने घेराबंदी करते हुए जब जवाबी फायरिंग की तो उसमे एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया. जिसे पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. इस दौरान गिरफ़्त में आए बदमाश का एक साथी पुलिस को चकमा देकर जंगल के रास्ते भागने में क़ामयाब रहा.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल बुधवार को ककरौली थाना पुलिस ने जटवाड़ा नहर पर संदिग्ध वाहन चैकिंग अभियान चलाया हुआ था. उसी दौरान जानसठ की ओर से आ रहे एक बाइक सवार दो लोगों को जब पुलिस ने रुकने का शारा किया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरु कर जंगल के रास्ते भागने का प्रयास किया. जिसपर पुलिस ने घेराबंदी की तो जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश कामिल पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया. जबकि घायल बदमाश का एक साथी पुलिस को चकमा देकर जंगल के रास्ते फ़रार हो गया.
पुलिस की मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश गिरफ्तार
पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया तो वही गिरफ़्त में आये बदमाश के पास से पुलिस ने एक तमंचा कारतूस और एक संदिग्ध मोटरसाइकिल भी बरामद की है. इस मामले की जानकारी देते हुए सीओ जानसठ शक़ील अहमद ने बताया की गिरफ़्त में आये बदमाश क़ामिल पर लगभग 2 दर्जन मुक़दमे दर्ज है जिसमें सबसे ज़्यादा लूट के मुक़दमे है. पुलिस ने गिरफ़्त में आए बदमाश को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें:-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)