Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में पुलिस और बदमाशों के बीच शुक्रवार देर शाम उस समय मुठभेड़ हो गई जब पुलिस ने संदिग्ध वाहन चेकिंग अभियान चलाया हुआ था. उसी दौरान बाइक सवार दो लोगों को जब पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो बदमाशों ने खुद को देख पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया. 


पुलिस ने घेराबंदी करते हुए बझेडी अंडरपास के पास जब जवाबी फायरिंग की तो उसमें जहां एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया तो वहीं उसका एक साथी पुलिस को चकमा देकर जंगल के रास्ते फरार हो गया. घायल बदमाश को पुलिस द्वारा जहां उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया तो वहीं मौके से पुलिस ने एक संदिग्ध मोटरसाइकिल, एक तमंचा कारतूस और एक महिला से छीना गया पर्स भी बरामद किया है.


क्या है पूरा मामला?
दरअसल, शुक्रवार देर शाम सिविल लाइन थाना पुलिस ने कच्ची सड़क चौकी पर चेकिंग अभियान चलाया हुआ था उसी दौरान एक बाइक सवार दो लोगों को जब पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो बदमाशों ने खुद को गिरता देख पुलिस पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया. जिस पर पुलिस ने बझेडी अंडरपास के जंगल में बदमाशों की घेराबंदी करते हुए जब जवाबी फायरिंग की तो उसमें एक बदमाश आरिफ पुलिस की गोली लगने से जहां घायल हो गया तो वही उसका एक साथी अंधेरा का फायदा उठाते हुए जंगल के रास्ते फरार हो गया. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने जहां घंटो तक जंगल में कॉम्बिंग अभियान भी चलाया तो वहीं घायल बदमाश को पुलिस द्वारा उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.


पुलिस ने इतना सामान किया बरामद
मौके से पुलिस ने एक संदिग्ध मोटरसाइकिल, एक तमंचा कारतूस और एक महिला का छीना गया पर्स भी बरामद किया है. इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए सीओ सिटी कुलदीप कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार को सिविल लाइन थाना पुलिस शाम के समय रूटीन चेकिंग कर रही थी. त्योहारों के मद्देनजर उसी दौरान दो युवक मोटरसाइकिल पर आते हुए दिखाई पड़े जिस पर पुलिस ने जब उन्हें रुकने का इशारा किया तो बदमाशों ने पुलिस पर जानलेवा फायरिंग की.पुलिस ने घेराबंदी करते हुए जब जवाबी फायरिंग की तो उसमें एक बदमाश आरिफ निवासी मल्लूपुरा घायल हो गया. जानकारी में आया है कि उस पर दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं और पहले भी वह जेल जा चुका है.


ये भी पढ़ें:-


UP Nikay Chunav 2022: यूपी निकाय चुनाव में BJP ने झोंकी पूरी ताकत, दांव पर कई मंत्रियों की प्रतिष्ठा, इन नए चेहरों को मिली जिम्मेदारी


UP Politics: मंत्री अनिल राजभर नहीं कर रहे ओम प्रकाश राजभर को पसंद! अब सुभासपा प्रमुख पर लगाए गंभीर आरोप