Rakesh Tikait Protest in Muzaffarnagar: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने धरना शुरू कर दिया है. दरअसल मंगलवार को यहां कोतवाली में भारतीय किसान यूनियन (Bharatiya Kisan Union) के कुछ कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के विरोध में अपने समर्थकों के साथ राकेश टिकैत अनिश्विचकालीन धरने पर बैठ गए हैं. इस मामले ने उस समय तूल पकड़ लिया, जब जिला अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में काम बाधित करने के आरोप में दस लोगों को गिरफ्तार किया गया.
जिला अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी डॉ. बाबूराम के अनुसार दो गुट के लोग अस्पताल आए थे. जब एक ग्रुप की मेडिकल जांच की जा रही थी तो भाकियू कार्यकर्ता दूसरे समूह की जांच की मांग करने लगे. अस्पताल में हिंसक झड़प की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में किया.
राकेश टिकैत ने लगाया ये आरोप
इस बीच भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने धरना स्थल पर पत्रकारों से कहा कि जिला प्रशासन झूठे मामले में फंसा कर भाकियू पर दबाव डालना चाहता है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने गिरफ्तार किए गए कार्यकर्ताओं की रिहाई की भी मांग की. वहीं कोतवाली थाना क्षेत्र में सुरक्षा कड़ी करते हुए अतिरिक्त पुलिस और पीएसी तैनात कर दी गई है.
ये भी पढ़ें-
Azam Khan: आजम खान आज यूपी विधानसभा में विधायक के तौर पर नहीं ले पाएंगे शपथ, कोर्ट से लगा बड़ा झटका