Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर में उस समय एक बड़ा हादसा होने से बच गया जब एक रोड़वेज बस में अचानक आग लग गई. घटना की सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने दो फायर यूनिट के साथ घंटों की मशक्क़त के बाद जब तक आग पर क़ाबू पाया तब तक बस जलकर ख़ाक हो चुकी थी. गनीमत ये रही की जिस समय हादसा हुआ उस वक्त बस में कोई सवारी नहीं था वरना बड़ी घटना घट सकती थी.
कैसे हुआ हादसा?
दरअसल नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के भोपा रोड पर मुरादाबाद से चलकर मुज़फ्फरनगर पहुंची एक रोड़वेज बस में उस समय अज्ञात कारणों से आग लग गई. जब बस में ना तो कोई सवारी ही थी और ना ही बस का ड्राइवर और कंडक्टर बस में मौजूद थे. बताया जा रहा है कि घटना स्थल से तोड़ी दूर डीज़ल लेने के बाद बस का सेल्फ़ ख़राब हो गया था और बस बंद पड़ गई थी. जिसके चलते सभी सवारियां बस से उतर गई थी. उसी दौरान तो बस का ड्राइवर जब मुज़फ्फरनगर रोड़वेज वर्कशॉप से मिस्त्री को लेने गया था तो वही कंडक्टर भी रोड़वेज पर कैश जमा कराने के लिए चला गया था. उसी दौरान किसी अज्ञात कारणों से बस में आग लग गई. जिसके चलते सुचना पर मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने घंटो बाद आग पर क़ाबू पाया. इस हादसे में गनीमत ये रही की कोई जन हानि नहीं हुई.
बस जलकर हुई खाक
दमकल अधिकारी रमा शंकर तिवारी ने बताया कि सूचना मिली हुई कि भोपा रोड पर एक बस में आग लगी है. तत्काल मौके पर एक यूनिट भेजी गई जिसके बाद घटना स्थल पर आकर देखा तो एक रोड़वेज की बस में आग लगी है. बस का चालक मौके पर मिल गया उसने बताया कि मुरादाबाद से आ रही बस में कोई सवारी नहीं थी. आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. बस सारी जल गई है, बाकी जांच की जा रही है. बस ड्राइवर मुनेश कुमार ने बताया कि मुरादाबाद से आ रही बस का सेल्फ़ ख़राब हो गया था. जब मिस्त्री लेने वर्कशॉप गए तो आकर देखा कि ये हादसा हो रहा था. बस में कोई सवारी नहीं थी परिचालक भी पीछे ही उतर गया था.
ये भी पढ़ें:-