Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र में एक कुत्ते को रस्सी से बांधकर कार से खींचने के आरोप में रविवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया.  पुलिस सूत्रों ने बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र में शहाबुद्दीन मार्ग (Shahbuddin Road) पर हामिद नामक एक व्यक्ति ने एक कुत्ते को रस्सी से बांधकर अपनी कार से घसीटा. पुलिस ने बताया कि इसका वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा था जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.


क्या है पूरी घटना?
दरअसल, यह मामला मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) के शहर कोतवाली क्षेत्र के शहाबुद्दीन मार्ग का है, जहां हामिद नाम के शख्स ने एक कुत्ते को पहले रस्सी से कार से बांधा. इसके बाद उसने अपनी कार से कुत्ते को घसीटा. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसके बाद पुलिस ने मामला संज्ञान में लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है


वीडियो सोशल मीाडिया पर वायरल
आरोपी को इस मामले में पशु क्रूरता निरोधक अधिनियम (Prevention of Cruelty to Animals Act) के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि हामिद की कार भी ज़ब्त कर ली गई है. यह कार्रवाई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद की गई है.


आखिर पशुओं के प्रति यह क्रूरता क्यों रूकने का नाम नहीं ले रही है. इससे पहले गाजियाबाद (Ghaziabad) में भी कुछ ऐसी ही खबर सामने आई थी, जहां दो युवकों ने बेजुबान कुत्ते को फांसी के फंदे पर लटका दिया था, इसके बाद सोशल मीडिया में यह वीडियो खूब वायरल हुआ. घटना के बाद पुलिस ने युवको को गिरफ्तार कर लिया था. 


यह भी पढ़ें:-


बारिश का पानी बचाने की अनोखी मुहिम, इस शख्स के संकल्प से 7 महीने में खोदे गए 3,500 गड्ढे