Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) की बुढाना कोतवाली पुलिस ने दीपावली के मद्देनजर घर में चल रही एक अवैध पटाखा फैक्ट्री पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से जहां एक व्यक्ति को गिरफ़्तार किया तो वही पुलिस ने लाखों रुपए के बने-अधबने पटाखे भी बरामद किए हैं. दरअसल, बुढ़ाना कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कस्बे के शफीपुर पट्टी मौहल्ले में स्थित एक घर में चल रही अवैध पटाखा फैक्ट्री पर छापेमारी की.
क्या है पूरा मामला?
छापेमारी के चलते पुलिस ने मौके से मौहम्मद नजर नाम के एक व्यक्ति को लाखों रूपये के अवैध बने अधबने पटाखों और पटाखे बनाने की सामग्री के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस मामले में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ़्त में आये आरोपी नजर को पूछताछ के बाद सलाखों के पीछे जेल भेज दिया है. इस मामले में बुढ़ाना सीओ विनय कुमार गौतम की मानें तो पकड़ा गया आरोपी मोहम्मद नजर अपने मृतक पिता मोहम्मद अकबर के लाइसेंस पर अवैध तरीके से घर में पटाखे बना रहा था जबकि इस लाइसेंस की वैधता भी मार्च 2022 में समाप्त हो गई थी. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए मौके से पटाखे कब्जे में लेते हुए आरोपी मोहम्मद नजर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
इसी के साथ पुलिस ने बताया कि कस्बे के शफीपुर पट्टी मोहल्ले में स्थित एक घर में अवैध पटाखा फैक्ट्री चलाई जा रही थी. पुलिस ने अवैध फैक्ट्री पर छापेमारी करते हुए मौहम्मद नजर नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस ने लाखों रूपये के अवैध बने अधबने पटाखों और पटाखे बनाने की सामग्री भी बरामद की है. पुलिस ने आगे बताया कि लाइसेंस की वैधता भी मार्च 2022 में समाप्त हो गई थी. इसके बावजूद भी फैक्ट्री चलाई जा रही थी.
यह भी पढ़ें:-
Prayagraj News: तूल पकड़ता जा रहा वकील की मौत का मामला, अब डॉक्टर्स की संस्था ने दी ये चेतावनी