Muzaffarnagar News: दरोगा ने शराब के ठेके पर पहुंच किया जबरदस्त हंगामा, सेल्समैन को जमकर पीटा, हुआ सस्पेंड
Muzaffarnagar Police: मुजफ्फरनगर एसएसपी विनीत जयसवाल ने तत्काल सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार को सस्पेंड करते हुए सीओ नई मंडी को मामले की जांच के आदेश दिए.मामले की वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गई है.
Muzaffarnagar News: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में सोशल मीडिया पर एक दरोगा की देसी शराब के ठेके पर अभद्रता और मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वायरल वीडियो सिखेड़ा देसी शराब के ठेके की बताई गई है, जिसमें सिखेड़ा थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार कुछ पुलिसकर्मियों के साथ ठेके पर जाकर वहां तैनात शराब ठेके के सेल्समैन से मारपीट और अभद्रता करते हुए सीसीटीवी में कैद हो गए.
मामले का संज्ञान लेते हुए मुजफ्फरनगर एसएसपी विनीत जयसवाल ने तत्काल सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार को सस्पेंड करते हुए सीओ नई मंडी को मामले की जांच के आदेश दिए. दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो 1 दिन पहले की है, जहां कुछ पुलिसकर्मियों के साथ दबंग दरोगा अशोक कुमार ने ठेके पर पहुंचकर सेल्समैन के साथ पहले तो गुंडागर्दी करते हुए अभद्रता की और मारपीट की और उसके बाद शराब की 2 पेटी उठाकर ठेके से चला गया. इस मामले में पीड़ित ने देसी शराब के ठेके के सेल्समैन पर दरोगा के खिलाफ एक लिखित शिकायत अधिकारियों को सौंपकर मामले में कानूनी कार्रवाई की मांग की है.
क्या है पूरा मामला?
इस मामले की अधिक जानकारी देते हुए सीओ मंडी हिमांशु गौरव ने बताया कि थाना सिखेड़ा के अंतर्गत देशी शराब की दुकान के सेल्समैन के द्वारा यह आरोप लगाया गया है कि थाना सिखेड़ा में तैनात उपनिरीक्षक अशोक भारद्वाज ने दुकान में घुसकर उनके साथ मारपीट की और उनके साथ मिसबिहेव किया गया है. इस संबंध में एक वीडियो भी वायरल हो रहा है और शिकायत भी दर्ज हुई है
इस मामले में तुरंत संज्ञान लेते हुए 1 प्राथमिक रिपोर्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को परीक्षित कर दी गई है. उक्त उप निरीक्षक को भी निलंबित कर दिया गया है और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा विभागीय जांच के भी आदेश कर दे गए हैं. शराब की दुकान के मालिक डॉक्टर दानवीर सिंह की मानें, तो सिखेड़ा थाना की पुलिस हम लोगों के साथ में बहुत ज्यादती कर रही है. हमारे यहां दो तीन ठेके हैं, यह आते हैं और बिना कुछ कहे हमारी कैंटीन में से 3 लड़कों को उठाकर ले गए. उन्होंने आकर हमारी दुकान में लूट शुरू कर दी और हमारे सेल्समैन को पीटना शुरू कर दिया. साथ ही सेल्समैन को जातिसूचक शब्द भी गए हैं.
यह भी पढ़ें:-