Muzaffarnagar News: जयंत चौधरी ने वीडियो ट्वीट कर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पर लगाया आरोप, प्रशासन से कार्रवाई की मांग की
UP News: इस वीडियो में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष एक सभा को संबोधित करते हुए दिखाई दे रहे हैं. जयंत चौधरी का आरोप है कि 5 बजे के बाद भी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अपने प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार कर रहे हैं.
Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar)जनपद की खतौली (Khatauli) विधानसभा सीट पर सोमवार को होने वाले मतदान का चुनाव प्रचार शनिवार शाम 5 बजे थम गया, लेकिन राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने एक वीडियो को ट्वीट कर चुनाव आयोग और जिला प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है.
इस वीडियो में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष एक सभा को संबोधित करते हुए दिखाई दे रहे हैं. जयंत चौधरी का आरोप है कि 5 बजे के बाद भी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अपने प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार कर रहे हैं, जिसका चुनाव आयोग संज्ञान लें और जिला प्रशासन इसमें कार्रवाई करें. जयंत चौधरी के ट्वीट के बाद राष्ट्रीय लोक दल के प्रत्याशी मदन भैया भी हरकत में आए और उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर एक ज्ञापन एसडीएम खतौली को देते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान पर 5 बजे के बाद भी चुनाव प्रचार करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की.
इस बाबत एसडीएम खतौली जीत सिंह राय ने बताया कि जो शिकायत लोकदल प्रत्याशी द्वारा की गई है. आचार संहिता के उल्लंघन का तो ऐसा कोई मामला नहीं पाया गया है, लेकिन फिर भी ट्वीट की गई वीडियो की जांच कराई जा रही है.
जयंत चौधरी ने वीडियो ट्वीट कर कार्रवाई की मांग की
इस बारे में जहां लोकदल प्रत्याशी मदन भैया ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के भूपेंद्र चौधरी और संजीव बालियान राज्यमंत्री हैं. डेढ़ सौ गाड़ियों के काफिले के साथ ये लोग जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि फिर चुनाव कराने का क्या फायदा है. चुनाव आचार संहिता सब पर लागू होने चाहिए, यह आचार संहिता का उल्लंघन है. अगर सरकार में आप मंत्री हो और मतलब एक प्रदेश अध्यक्ष है तो आपके लिए भी प्रचार का समय समाप्त हो गया है. यह चीज नहीं चलेगी, हमने निरीक्षक से भी बात की है और परीक्षक और पुलिस से भी बात की है.
तो वहीं एसडीएम खतौली जीत सिंह राय की माने तो अभी लोकदल प्रत्याशी ने मुझे एक शिकायत पत्र दिया है. बीजेपी के जो कैंडिडेट है, उनके पक्ष में सभा हो रही है. आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हो रहा है. ऐसा नहीं है कि कहीं आचार संहिता का उल्लंघन हो, फिर भी हम वीडियो देखकर उसको स्पष्ट कर देंगे.
यह भी पढ़ें:-