Muzaffarnagar News: जयंत चौधरी ने योगी सरकार पर साधा निशाना, कहा- हम नियम तोड़कर आए हैं और आगे भी तोड़ेंगे
UP News: मुजफ्फरनगर में मिल के विस्तारीकरण को लेकर जयंत चौधरी ने पहुंचकर जनता को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हम पर जुर्माना लगा देंगे, हम तो नियम तोड़कर आए हैं और आगे भी तोड़ेंगे.
Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में स्थित मोरना शुगर मिल के विस्तारीकरण को लेकर शनिवार को राष्ट्रीय लोक दल ने मील के सामने एक किसान सम्मेलन का आयोजन किया था. जिसमें राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने पहुंचकर जनता को संबोधित किया. इस दौरान सम्मेलन में पहुंची भीड़ को देखकर जयंत चौधरी गदगद हो गए. जयंत चौधरी ने योगी सरकार द्वारा ट्रैक्टर ट्रॉली के कमर्शियल इस्तेमाल पर पाबंदी लगाते हुए कहा कि हम पर जुर्माना लगा देंगे, हम तो नियम तोड़कर आए हैं और आगे भी तोड़ेंगे.
मदरसे के सर्वे को लेकर कही ये बात
आवारा पशुओं द्वारा किसानों की फसल खराब किए जाने पर जयंत चौधरी ने कहा कि यह एक बड़ा मुद्दा है. जिसके चलते किसान की खराब फसल की भरपाई प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत की जानी चाहिए. मदरसे के सर्वे पर बोलते हुए जयंत चौधरी ने कहा कि इस देश में जितने भी निर्माण हैं बल्कि दिल्ली देश की राजधानी है वही सर्वेक्षण कर लेंगे तो 99% बिल्डिंग वहां पर आपको बिना बिल्डिंग प्लान के मिल जाएगी उनमें क्या तोड़फोड़ कर लोगे.
जयंत चौधरी ने मंच से बोलते हुए कहा मैं भोपा रोड से यहां तक के ट्रैक्टर की सवारी करके आया हूं हम लोग सारे विधायक ट्रैक्टर ट्रॉली पर थे और इतनी ट्रैक्टर ट्रॉली हमारे साथ चल रही थी तो लखनऊ से जो सीएम योगी ने बेतुका आदेश दिया कि किसान के वाहन सीज करो किसान पर 10000 का जुर्माना करो. अगर ट्रॉली-ट्रैक्टर पर सवारी जाएगी तो दंड लगेगा यह आदेश सीएम योगी ने दिया है. ट्रैक्टर और ट्रॉली को देखकर सीएम योगी का माथा गर्म हो रहा है.
'गन्ने की पैदावर बढ़ी'
चौधरी जयंत सिंह की माने तो 25000 क्विंटल 1 दिन की कैपेसिटी है, लोग इस कैपेसिटी को बढ़ाना चाहते हैं. जिस समय मिल लगाई गई थी तब बहुत छोटी मिल थी और अब देखेंगे तो यहां पर गन्ने की पैदावार बढ़ गई है. लोगों की इच्छा है कि उनके गन्ने के यहां पर बेहतर भाव मिल जाएंगे और उनके गन्ने का समय पर पेमेंट मिल जाएगा. इससे सभी किसानों को भी लाभ मिलेगा और क्षेत्र के सभी लोग इसका फायदा उठा सकेंगे. जयंत चौधरी ने आगे कहा कि आवारा पशुओं की वजह से जो किसान की फसल खराब होती है उसे प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से भुगतान कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें:-
Uttarakhand News: बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर के कपाट 25 अक्टूबर को रहेंगे बंद, ये है वजह