Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) की खतौली विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर राष्ट्रीय लोक दल ने जहां बाहरी प्रत्याशी मदन भैया को मैदान में उतारा है, तो वहीं अब राष्ट्रीय लोक दल में इस बाहरी प्रत्याशी का विरोध भी देखने को मिल रहा है. जिसके चलते सोमवार को प्रत्याशी मदन भैया नगर में स्थित राष्ट्रीय लोक दल के कार्यालय पर पहुंचे, जहां उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत की. 


मदन भैया ने दिया ये जवाब 
इस दौरान मदन भैया ने कहा कि पार्टी के जो मुद्दे हैं, वही मुद्दे हमारे भी हैं. किसानों का मुद्दा, कमेरों का मुद्दा और भाईचारा स्थापित करने का मुद्दा यह सब हमारे मुद्दे हैं. पार्टी के जो लोग नाराज हैं वो जल्द ही हमारे साथ होंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी का जब कोई बड़ा निर्णय होता है तो कुछ कड़वे निर्णय भी लेने पड़ते हैं. मदन भैया ने कहा कि उनका मानना है भगवान श्री कृष्ण ने भी गीता में कहा है कि जीत ही धर्म है और पार्टी जीत के लिए ही लड़ती है. पार्टी ने और कार्यकर्ताओं ने जीत के लिए कुछ सोचा है जो समाज के हित में भी है. प्रत्याशी मदन भैया से जब बाहुबली होने का सवाल पूछा गया तो वह पल्ला झाड़ते हुए नजर आए.


नरेश टिकैत से मिलने पहुंचे मदन भैया
इसी के साथ जब रालोद प्रत्याशी मदन भैया के नाम की घोषणा की गई तो इसके बाद वो नरेश टिकैत से मिलने सिसौली गांव पहुंचे. जिसके बाद उनकी यह मुलाकात राजनीतिक गलियारे में चर्चा का विषय बनी हुई है. वहीं बीकेयू के प्रदर्शन में पहुंचे नरेश टिकैत ने इस बाबत कहा कि मदन भैया के साथ उनके पहले से संबंध हैं और जिसे जहां वोट देना है वहां दे सकता है, लेकिन बीजेपी को वोट नहीं दिया जाएगा.


यह भी पढ़ें:-


UP By-Elections: यूपी उपचुनाव से हाथ-हाथी दूर, मायावती और कांग्रेस नहीं उतारेंगे उम्मीदवार