(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Muzaffarnagar News: सपने में आए भगवान शिव तो मुस्लिम युवक बना भक्त, हरिद्वार से छठवीं बार लेकर आया कांवड़
UP News: यूपी के मुजफ्फरनगर में एक मुस्लिम शख्स को सपने में भगवान शिव दिखाई दिए तो वो शिवभक्त बन गया. मुस्लिम व्यक्ति शिव की भक्ति में इतना लीन हुआ कि हरिद्वार से छठवीं कांवड़ लेकर आया हैं.
Muzaffarnagar News: मुज़फ्फरनगर में एक मुस्लिम शख्स को सपने में भगवान शिव दिखाई दिए तो वो शिवभक्त बन गया. मुस्लिम व्यक्ति शिव की भक्ति में इतना लीन हुआ कि हरिद्वार से छठवीं कांवड़ लेकर आया हैं जो शिवरात्रि को पुरामहादेव पर जलाभिषेक करेगा. दरअसल, मुजफ्फरनगर के फैज मोहम्मद की भगवान शिव में गहरी आस्था तब सामने आई जब 8 साल पहले उसे सपने में शिव शंकर भगवान दिखाई दिए.बस तभी से फैज शिव में आस्था रखते हुए कांवड़ ला रहा है और इस बार वह छठवीं कांवड़ लाया हैं.
क्या है पूरा मामला?
शिव-भक्त फैज मौहम्मद मेरठ के काली पलटन औघड़नाथ मंदिर में हरिद्वार से पांच बार गंगाजल लाकर जलाभिषेक कर चुके हैं लेकिन इस बार छठवीं कावड़ में वह पुरामहादेव पर जलाभिषेक करेगा. मुजफ्फरनगर के कडली गांव का मूल निवासी फैज अब मेरठ में रहता है. फैज को 8 वर्ष पहले बाबा भोलेनाथ सपने में दिखाई दिए थे. जिसके बाद से वह बाबा का भक्त बनकर निरंतर भोलेनाथ के नाम से कांवड़ लाता है. फैज की मानें तो आस्था जाति-धर्म का बंधन नहीं है. यह मन और मोहब्बत का तालमेल है.
इस बार पूरा महादेव को चढ़ाएगा जल
इस बार फैज ने बागपत के पुरा महादेव में भगवान आशुतोष का जलाभिषेक करने की ठानी है. फैज मौहम्मद ने बताया कि ये उनकी छठवीं कावड़ है. भोले शंकर उनके सपने में आये थे तो मैं हरिद्वार चला गया और इस बार पूरा महादेव जल चढ़ाऊंगा. मैंने पिछली पांच कांवड़ मेरठ काली पलटन पर चढाई थी.
ये भी पढ़ें:-