Muzaffarnagar Crime News: मुजफ्फरनगर में भाभी की हत्या के आरोप में देवर गिरफ्तार, पुलिस को इस बात का शक
मुजफ्फरनगर पुलिस ने एक व्यक्ति को उसकी भाभी की कथित हत्या (Murder) के संबंध में गिरफ्तार किया है. आरोपी तथा परिवार के अन्य सदस्यों ने इसे एक दुर्घटना का रूप देने की कोशिश की थी.
![Muzaffarnagar Crime News: मुजफ्फरनगर में भाभी की हत्या के आरोप में देवर गिरफ्तार, पुलिस को इस बात का शक Muzaffarnagar News: Man arrested for murder of sister-in-law Muzaffarnagar Crime News: मुजफ्फरनगर में भाभी की हत्या के आरोप में देवर गिरफ्तार, पुलिस को इस बात का शक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/13/67b2abd6b134997dce7435eef7ea5a36_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Muzaffarnagar Crime News: मुजफ्फरनगर पुलिस (Muzaffarnagar Police) ने एक व्यक्ति को उसकी भाभी की कथित हत्या के संबंध में गिरफ्तार किया है. आरोपी और परिवार के अन्य सदस्यों ने इसे एक दुर्घटना का रूप देने की कोशिश की थी. अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी है.
पति ने की थी शिक्षिका गुलबहार की कार में हत्या
आरोपी नावेद हसन ने पुलिस को बताया कि सरकारी स्कूल में शिक्षिका गुलबहार (34) की उसके पति बाबर ने एक कार में कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या (strangulation) कर दी. बाद में शव के साथ वाहन को खतौली पुलिस थाना क्षेत्र में गंग नहर में डाल दिया. प्राथमिक जांच में हसन ने पुलिस को बताया था कि वह सात मई को गुलबहार के साथ कार में जा रहा था और उनकी कार दुर्घटनावश नहर में गिर गयी. उसने बताया कि वह किसी तरह कार से कूद गया लेकिन गुलबहार डूब गयी.
UP News: समाजवादी पार्टी को मिला इतना चंदा, चुनाव आयोग को दी जानकारी, जानें- किसने दिया?
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नहीं मिला है कोई सबूत
हालांकि, उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ऐसी किसी भी आशंका को खारिज कर दिया गया जिससे ससुराल वालों पर शक किया जाए या शक के आधार पर कार्यवाही की जाए. गुलबहार के परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया था कि उसके ससुराल वालों ने दहेज की मांग को लेकर उसकी हत्या की है.इस घटना के बाद गुलबहार का पति बाबर फरार है. पुलिस ने बताया कि गुलबहार के पति की तलाश की जा रही है. फिलहाल उसका पता नहीं लगाया जा सका है.
यह भी पढ़ें-
Holi Special Train: होली पर घर जाने के लिए रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़, रेलवे की स्पेशल ट्रेन बनीं सहारा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)