Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) जनपद स्थित सिविल लाइन क्षेत्र के जनकपुरी मोहल्ले में एक विवाहित महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतका की पहचान पूजा के रुप में हुई है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरु कर महिला के परिजनों की तहरीर पर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया हैं .


क्या है पूरा मामला?
दरअसल, सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मौहल्ले जनकपुरी में 6 महीने पहले पूजा की शादी दीपक से हुई थी. विवाहिता का शादी से पूर्व तितावी थाना क्षेत्र के निवासी सोनू नाम के एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था और जब युवती की शादी हो गई तो उसके बाद भी युवती का प्रेमी लगातार महिला के ससुराल फोन किया करता था. जिस वजह से घर में कलह होता था. जिसके चलते अब 21 सितम्बर को अचानक महिला की आत्महत्या करने की सूचना पुलिस को दी गई जिस पर पुलिस ने घर जाकर देखा तो महिला फांसी के फंदे पर लटकी हुई थी. पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच पड़ताल करते हुए महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.


यह भी पढ़ें:- UP Politics: RSS प्रमुख मोहन भागवत के मस्जिद दौरे पर मायावती ने कसा तंज, BJP से पूछा तीखा सवाल


बहरहाल पुलिस ने महिला के ससुराल पक्ष की तरफ से दी गई तहरीर के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाना आईपीसी की धारा 306 सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में गंभीरता से जुट गई है. मृतक महिला की मां कौशल का कहना है कि वो शख्स हमारी लड़की के पास फोन कर रहा था. पांच-छह महीने से हमने तितावी थाने में उसकी रिपोर्ट कर रखी है. वहीं मृतक महिला की सास ने बताया कि यह उसी शख्स का काम है. हमने कुछ नहीं किया है, वो इसे भी गाली दे रहा था और हमें भी दे रहा था. हमने जब कमरे में  आकर देखा तो बहू लटकी पड़ी मिली.


पुलिस मामले की जांच में जुटी
इस मामले में सीओ सिटी कुलदीप कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 21 सितम्बर को सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मौहल्ला जनकपुरी में एक 22 वर्षीय विवाहित महिला द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया था.इसमें महिला के परिवार द्वारा एक युवक पर आरोप लगाए गए है कि वह शादी के बाद भी उसे परेशान कर रहा था,. मृतक महिला से वह पहले से ही परिचित था. महिला के परिजनों द्वारा इस व्यक्ति को नामज़द किया गया है उसी तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.


यह भी पढ़ें:- UP Politics: राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से अखिलेश यादव ने की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई बातचीत