Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में स्थित एक उच्च प्राथमिक विद्यालय मैं कुछ असामाजिक तत्वों ने मंगलवार की देर रात विद्यालय परिसर की दीवारों पर आपत्तिजनक बातें लिख कर सनसनी फैला दी. जिसके बाद घटना की जानकारी सुबह सवेरे उस समय हुई जब विद्यालय का स्टाफ विद्यालय में पहुंचा. स्टाफ ने देखा कि विद्यालय की दीवारों पर अशोभनीय बातें लिखी हुई थी और स्कूल प्रांगण में आपत्तिजनक सामग्री भी पड़ी हुई थी. स्कूल प्रशासन ने इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, यह मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के बाननगर गांव में स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय का है.जहां देर रात कुछ असामाजिक तत्वों ने विद्यालय की दीवारों पर आपत्तिजनक बातें लिखकर सब को अचंभे में डाल दिया. सुबह सवेरे स्टाफ के विद्यालय पहुंचने पर इस घटना की जानकारी हुई जिसके चलते विद्यालय के अध्यापकों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दीवारों पर लिखी हुई आपत्तिजनक बातों को मिटवाकर अपनी जांच शुरू कर दी है.
विद्यालय स्टाफ की मानें तो विद्यालय में पहले भी शरारती तत्वों ने कई बार तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया है, जिसके चलते विद्यालय में कहीं बाहर आपत्तिजनक सामग्रियां भी पड़ी मिली है. इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए विद्यालय के अध्यापक संदीप शर्मा ने बताया कि जैसे ही स्टाफ स्कूल में आया तो देखा कि विद्यालय में लगी हुई फुलवाड़ी टूटी हुई थी और शरारती तत्वों ने यहां शौच भी किया हुआ था. इसी के साथ विद्यालय की जो दीवारें हैं, उस पर अश्लील बातें लिखी हुई थी.
पुलिस ने मामले की जांच शुरू की
अध्यापक ने बताया कि इससे पहले भी स्कूल में चीजों को तोड़ना, पेड़ों को तोड़ना जैसी हरकतें होती रही है. कुछ शरारती तत्व यहां पर शराब का सेवन भी करते हैं जिनकी खाली बोतले विद्यालय परिसर में पड़ी हुई मिलती है. विद्यालय जब तक खुलता है तब तक तो कोई नहीं आता लेकिन उसके बाद का पता नहीं यहां कौन आता है.
एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र स्थित एक विद्यालय की सूचना आई थी कि कुछ असामाजिक तत्वों ने विद्यालय की दीवारों पर कुछ अपशब्द लिखे हैं इसके चलते सूचना पर पुलिस ने विद्यालय में पहुंचकर सबसे पहले उन शब्दों को मिटाया और उसके बाद मामले की जांच शुरू कर दी है. जो भी इस मामले में शामिल पाया जाएगा, उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें:-
Basti News: सरयू नदी का जलस्तर बढ़ने से मंडराया बाढ़ का खतरा, प्रशासन हुआ अलर्ट
Bareilly News: अवैध खनन करते हुए पुलिस ने पकड़ा तो फिर युवक ने जमकर हड़काया, दी जान से मारने की धमकी