Muzaffarnagar News: किसानों के मुद्दों को लेकर संयुक्त मोर्चा द्वारा देश भर में 31 जुलाई को चक्का जाम करने की घोषणा की गई थी. जिसे वापिस लेते हुए अब ये निर्णय लिया गया है कि किसान मामूली रूप से धरना प्रदर्शन कर अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन सभी जगहों पर जिला प्रशासन को सौंपेंगे. बताया जा रहा है कि हरियाली तीज के त्यौहार को देखते हुए संयुक्त किसान मोर्चा ने चक्का जाम की इस घोषणा वापस लिया है.


चक्का जाम में की गई ये तब्दीली 
इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए बीकेयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बताया कि संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर चक्का जाम की घोषणा की गई थी. अब उस में तब्दीली की गई है इससे पहले 31 तारीख को घोषणा की गई थी.  31 तारीख में तीज है जो महिलाओं का एक बड़ा त्यौहार है. बिजनौर से लगाकर मुरादाबाद, अमरोहा, बरेली सब जगह सावन का महीना चल रहा है और यहां कांवड चलता है. ऐसे में हम जाम नहीं करेंगे ओर ज्ञापन देंगे.


अधिकारियों को बुलाकर दिया जाएगा ज्ञापन
जिन पॉइंट पर जाम होना था अब उन्हीं प्वाइंटों पर अधिकारियों को बुलाकर ज्ञापन दिया जाएगा. फसलों के रेट और बिजली की दिक्कतों की सभी समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया जाएगा. राकेश टिकैत ने बताया कि 9 या 11 पॉइंट मुजफ्फरनगर में बनाए गए हैं, जैसे शामली में 2 पॉइंट है,  सहारनपुर में अलग पॉइंट है. पॉइंट वहीं रहेंगे और वहीं पर मीटिंग की जाएगी. अब इन्हीं जगहों पर ज्ञापन दिया जाएगा.


ये भी पढ़ें:-


UP: बाहुबली अतीक अहमद के छोटे बेटे अली अहमद ने कोर्ट में किया सरेंडर, STF कर रही थी तलाश


Firozabad News: फिरोजाबाद 'स्मार्ट सिटी' की बारिश ने खोल दी पोल, गंदे पानी से गुजरकर बच्चे जाते हैं स्कूल