Muzaffarnagar News: थाने में घुसकर दहशत फैलाने के आरोप में किसान नेता गिरफ्तार, जानें- पूरा मामला
भारतीय किसान यूनियन भानू के जिलाध्यक्ष बलराम ठाकुर अपने 20 , 25 कार्यकर्ताओ के साथ पुरकाज़ी थाने में हूटर बजाते हुए किसी मुक़दमे में सिफारिश करने पहुँचे थे.

UP News: उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में पुलिस ने कुछ किसान नेताओं को गिरफ्तार किया है. शुक्रवार की रात भारतीय किसान यूनियन भानू के जिलाध्यक्ष बलराम ठाकुर अपने 20, 25 कार्यकर्ताओ के साथ तीन गाड़ियों में सवार होकर पुरकाज़ी थाने में हूटर बजाते हुए किसी मुक़दमे में सिफ़ारिश करने पहुँचे थे. पुलिस पांच किसाने नेताओं को गिरफ्तार करते हुए इनकी तीन गाड़ियों को सीज कर लिया है.
दहशत का माहौल बना रहे थे किसान नेता
इसकी सुचना तुरंत पुरकाजी थानाध्यक्ष द्वारा आलाधिकारियों को दी गई. इसके बाद अधिकारियो के निर्देशन पर पुरकाजी पुलिस ने दहशत का महौल बना रहे भारतीय किसान यूनियन भानू के जिलाध्यक्ष बलराम ठाकुर सहित कार्यकर्त्ता शमशाद, असलम, इस्तकार और अरुण कुमार को गिरफ़्तार कर कार्य में बाधा डालने, ऑन ड्यूटी पुलिसकर्मियो से बदतमीजी करने और थाने में गाड़ियों के हूटर बजाकर हुड़दंग करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया. पुलिस ने एक स्विफ्ट, एक ब्लोरो और एक स्कार्पियो कार को सीज कर इनके 6 अन्य साथियों को चालान करने की कार्रवायी की.
एसपी सिटी ने ये कहा
एसपी सिटी के अनुसार कल पुरकाज़ी थाने में कुछ संगठन से जुड़े लोग पहुँचे थे. ये लोग दो पुराने मुकदमे को खत्म करने का दबाव बनाने के उद्देश्य से थाना आये थे. इनकी गाड़ियों में हूटर भी लगे थे जिसका संज्ञान लेते हुए थाना अध्यक्ष पुरकाजी ने इनकी गाड़ियों को भी सीज कर दिया है और जो लोग साथ में थे उनको तुरंत गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार लोगों का पुराना आपराधिक इतिहास भी रहा है, इन सब को देखते हुए कार्रवायी की जा रही है. इनमें 5 लोगो पर सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है जबकि 6 लोगों पर 151 के तहत कार्यवायी की गई है. ये अपने आप को भारतीय किसान यूनियन भानू गुट के सदस्य बता रहे है. इसकी भी जांच की जा रही है कि ये लोग संगठन से जुड़े हैं या नहीं. एसपी ने हर संभव कर्रवायी की बात भी की.
UP News: यूपी में सीएम योगी की बड़ी सौगात, 34 लाख परिवारों को सौंपा घर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

