UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में कार सवार युवकों को चलती कार में हुड़दंग मचाना भारी पड़ गया. दरअसल जब ये युवक अपनी कार में हुड़दंग मचा रहे थे तभी किसी शख्स ने इस घटना को अपने मोबाइल में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होते ही पुलिस के आला अधिकारी हरकत में आ गए और मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर उनकी कार को सीज कर ड्राइवर समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
बरात से लौटते समय गाड़ी का हूटर बजाकर मचा रहे थे हुड़दंग
यह घटना बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के कस्बे की है, जहां रविवार रात एक बारात से वापस लौट रही वरना कार का सनरूफ और खिड़की खोलकर कुछ युवक हूटर बजाकर हुड़दंग मचा रहे थे. इस दौरान राह चलते किसी व्यक्ति ने अपने मोबाइल में इस वाकये को कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जब पुलिस की नजर में यह वायरल वीडियो आया तो पुलिस हरकत में आई. आला अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए कार को सीज कर ड्राइवर समेत तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर 151 में जेल भेज दिया है.
मामले को लेकर क्या बोले एसपी
इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए एसपी ग्रामीण अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कल रात एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें कार में हूटर बजाते हुए कुछ लड़के हुड़दंग करते हुए दिखाई दे रहे थे, जिसका तत्काल संज्ञान लेते हुए हुड़दंग करने वाले जो लड़के थे उनकी गिरफ्तारी कर ली गई है और जो कार थी उसको सीज कर दिया गया है आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है.
यह भी पढ़ें: