Muzaffarngar News: उत्तर प्रदेश की मुज़फ्फरनगर पुलिस ने एक बड़ी डकैती का खुलासा किया है. जिसमें पुलिस ने दो डकैतों को लाखो रुपयों की लूटी गई ज्वैलरी के साथ गिरफ़्तार किया है. दरअसल चरथावल थाना क्षेत्र के क़्यामपुर गांव में बीती 21 मई की देर रात कुछ हथियारबंद बदमाशों ने फरजल नाम के एक ग्रामीण के घर धावा बोलकर और हथियार की नोक पर बंधक बनाकर एक बड़ी डकैती की घटना को अंजाम दिया था. उस समय घटना को अंजाम देकर बेखौफ डकैत फ़रार हो गये थे. आरोपियों की गिरफ़्तारी के लिए एसओजी ,सर्विलांस सहित कई टीमों को लगाया हुआ था.
पुलिस ने दो डकैतों को किया गिरफ्तार
डकैती की इस घटना के लगभग एक महीने बाद पुलिस ने इस मामले में दो डकैत मुज्जमिल और सालिक निवासी शामली को गिरफ्तार किया है. जबकि इस गैंग के तीन सदस्य जाबिर, रिज़वान और बल्लू उर्फ़ मुक़र्रम अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है. जिनकी गिरफ़्तारी का प्रयास पुलिस टीम लगातार कर रही है. गिरफ़्त में आये आरोपियों से पुलिस ने एक तमंचा कारतूस ,एक स्विफ्ट कार और लाखों रुपयों की लूटी गई सोने चांदी की ज्वैलरी भी बरामद की है.
क्या है पूरा मामला?
एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया की 21 मई की रात को चरथावल थाना क्षेत्र के क़्यामपुर गांव में एक घटना हुई थी जिसमें एक घर में कुछ बदमाश घुसे थे और वहां से ज्वैलरी लूट कर ले गए थे. इस मामले में थाना पुलिस एसओजी सर्विलांस सहित हमारी टीमें इसमें लगी हुई थी. इस घटना में संलिप्त दो लोगो को हमने गिरफ़्तार किया है. मुज्जमिल और सालिक जो शामली जनपद के रहने वाले है. इनके तीन साथी और है जो कि घटना में शामिल थे. इनके पास से घटना में लूटी गई कुछ ज्वैलरी बरामद कर ली गई है.
ये भी पढ़ें:-