Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) जिले में एक चिकित्सक की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या के मामले में पिछले 9 साल से फरार 42 वर्षीय एक व्यक्ति को यूपी पुलिस (UP Police) ने नई मंडी कोतवाली इलाके के पचेंडा गांव से पकड़ा है. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जाल बिछाया और नई मंडी कोतवाली इलाके के पचेंडा गांव के पास से आरोपी को गिरफ्तार किया.
आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के शामली (Shamli) जिले के कस्बा जलालाबाद (Jalalabad) निवासी रईस के रूप में हुई है. नई मंडी कोतवाली पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत 2014 में दर्ज प्राथमिकी के संबंध में रईस को 11 नवंबर 2014 को मुजफ्फरनगर जिला सत्र न्यायालय द्वारा फरार और अपराधी घोषित किया गया था. इसके बाद 9 साल से आरोपी रईस फरार चल रहा था, जिसके बाद पुलिस ने नई मंडी कोतवाली इलाके के पचेंडा गांव के पास से आरोपी को पकड़ लिया.
आरोपी को किया गया गिरफ्तार
नई मंडी कोतवाली थाना प्रभारी (एसएचओ) महावीर सिंह के अनुसार, एक घोषित अपराधी के बारे में विशिष्ट इनपुट प्राप्त हुए थे, जो अदालत के सामने अपनी उपस्थिति से बच रहा था और अपनी पहचान बदलकर गाजियाबाद जिले के गरिमा गार्डन में छिपा हुआ था.
अधिकारी ने बताया कि इनपुट्स पर कार्रवाई करते हुए, एक पुलिस टीम ने अंतरराज्यीय मुखबिरों को सक्रिय किया और क्षेत्रों की स्थानीय जांच की और घोषित अपराधी के बारे में महत्वपूर्ण सुराग विकसित किए. 27 दिसंबर को टीम ने जाल बिछाया और नई मंडी कोतवाली इलाके के पचेंडा गांव के पास से रईस को गिरफ्तार किया. उसे संबंधित न्यायालय में पेश किया गया.
यह भी पढ़ें:-